CG PARAMEDICAL AND NURSING STAFF VACANCY | छत्तीसगढ़ में पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ की वेकेंसी
तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति हेतु
संचालक संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ छत्तीसगढ़, नवा रायपुर के द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु अलिपिकीय पैरामेडिकल एवं नर्सिंग ( संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ) तृतीय श्रेणी निर्देशानुसार जिला जशपुर में जिला संवर्ग के तृतीय श्रेणी के पद- ड्रेसर ग्रेड 01, ड्रेसर ग्रेड 02, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ( पुरुष / महिला), लैब असिस्टेन्ट एवं चतुर्थ श्रेणी वार्ड ब्वाय, वार्ड आया, भृत्य, चौकीदार, धोबी, कुक, अटेन्डेन्ट (एनआरसी) के रिक्त पदों को बैकलॉग सहित सीधी भर्ती से भरे जाने हेतु जिला जशपुर के पात्र एवं इच्छुक स्थानीय निवासियों से "विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुजा (अम्बिकापुर ) के वेबसाईट https://jssbsurguja.cgstate.gov.in पर दिनांक 29.03.2022 से 20.04.2022 रात्रि 11:59 बजे तक ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।
CG PARAMEDICAL AND NURSING STAFF VACANCY | छत्तीसगढ़ में पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ की वेकेंसी
विभाग
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जशपुर (छ.ग.)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 144 पद
रिक्त पदों के नाम
ड्रेसर ग्रेड 01
ड्रेसर ग्रेड 02
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ( पुरुष / महिला)
लैब असिस्टेन्ट एवं
चतुर्थ श्रेणी
वार्ड ब्वाय
वार्ड आया
भृत्य
चौकीदार
धोबी
कुक
अटेन्डेन्ट (एनआरसी)
अनिवार्यता / योग्यता
शैक्षणिक अर्हता- (तृतीय श्रेणी के पदों हेतु)
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष) तृतीय श्रेणी
जीव विज्ञान विषय के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
प्रशिक्षण केन्द्र से बहुउद्देशीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण में 01 वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष प्रशिक्षण, जिसे राज्य शासन द्वारा मान्यता दी गई हो, उत्तीर्ण होना चाहिए एवं अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़
( पैरामेडिकल कौंसिल में पंजीकृत होना चाहिए।
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) तृतीय श्रेणी,
उच्चतर माध्यमिक (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का 18 माह / 24 माह का प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिए। (ग) छत्तीसगढ़ नर्सिंग कौंसिल से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में जीवित पंजीयन होना चाहिए । टीप:- ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) के रिक्त पद के विरूद्ध मितानिन संवर्ग हेतु आरक्षित है।
ड्रेसर ग्रेड 01, तृतीय श्रेणी
विज्ञान विषय में 10+2 पद्धति में 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए, (ख) आर्थोपेडिक कम ड्रेसर का पैरामेडिकल प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिए (ग) छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल में ड्रेसर के रूप में जीवित पंजीयन होना चाहिए ।
लैब असिस्टेन्ट तृतीय श्रेणी
विज्ञान विषय में 10+2 पद्धति में 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए,
ड्रेसर ग्रेड 02 किसी भी मान्यता प्राप्त मण्डल से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. शैक्षणिक अर्हता- (चतुर्थ श्रेणी के पदों हेतु)
वार्ड ब्वाय, वार्ड आया. अटेण्डेंट (एनआरसी) मृत्य, चौकीदार, धोबी, कुक सभी पदों हेतु कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए ।
CG PARAMEDICAL AND NURSING STAFF VACANCY | छत्तीसगढ़ में पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ की वेकेंसी
वेतनमान
तृतीय श्रेणी
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष) तृतीय श्रेणी, वेतनमान 22400-71200 लेवल 05
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) तृतीय श्रेणी वेतनमान 22400-71200 लेवल 05
3 ड्रेसर ग्रेड 01, तृतीय श्रेणी, वेतनमान 19500-62000 लेवल 04
4 लैब असिस्टेन्ट तृतीय श्रेणी, वेतनमान 19500-62000 लेवल 04
5 ड्रेसर ग्रेड 02, तृतीय श्रेणी, वेतनमान 18000-56900 लेवल 03 चतुर्थ श्रेणी
1 वार्ड ब्वाय, चतुर्थ श्रेणी, वेतनमान 15600-49400 लेवल 01 2 वार्ड आया, चतुर्थ श्रेणी, वेतनमान 15600-49400 लेवल 01
3 अटेण्डेंट (एनआरसी) चतुर्थ श्रेणी, वेतनमान 15600-49400 लेवल 01 4 भृत्य, चतुर्थ श्रेणी, वेतनमान 15600-49400 लेवल 01 5 चौकीदार, चतुर्थ श्रेणी, वेतनमान 15600-49400 लेवल 01
6 धोबी, चतुर्थ श्रेणी, वेतनमान 15600-49400 लेवल 01 7 कुक, चतुर्थ श्रेणी, वेतनमान 15600-49400 लेवल 01
नियम एवं शर्तें :
न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा: दिनांक 01.01.2022 की स्थिति में उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष तथा छूट सहित 40 वर्ष होना चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष, महिलाओं के लिए 10 वर्ष सभी
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 20/04/2022
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन करें
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
चयन विधि एवं अन्य नियम शर्तें
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक-पुरुष एवं वार्ड ब्वॉय हेतु केवल पुरुष अभ्यर्थी ही पात्र होंगे।
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला एवं वार्ड आया के पद हेतु केवल महिला अभ्यर्थी ही पात्र होंगे।
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) के रिक्त पद के विरूद्ध मितानिन संवर्ग हेतु आरक्षित है।
पिछड़ी जनजातियों को अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु विज्ञापित पदों में से 20 प्रतिशत आरक्षित करते हुये विशेष पिछड़ी जनजातियों से संबंधित आवेदकों के बीच से की जायेगी। विशेष पिछड़ी जनजातियों के पात्र अभ्यर्थी नहीं मिलने की स्थिति में अनुसूचित जनजाति संवर्ग के ही सामान्य अभ्यर्थियों से पद की पूर्ति की जावेगी।
पदों पर चयन / नियुक्तियाँ माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर द्वारा पारित किये जाने वाले अंतिम आदेश / निर्णय अध्यधीन होंगी। माननीय उच्च न्यायालय के अंतिम आदेश / निर्णय के अनुसार विज्ञापित किये गए पदों की वर्गवार रिक्तियों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है किन्तु किसी भी परिस्थिति में विज्ञापित कुल पदों की संख्या में परिर्वतन नहीं होगा।
तृतीय श्रेणी के पद हेतु विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड, सरगुजा द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी तथा उपरोक्त पदों हेतु विभाग को पदवार / जिलेवार मेरिट (वरीयता) सूची उपलब्ध कराई जायेगी विज्ञापित पद संख्या के विरूद्ध पाँच गुना से कम आवेदन प्राप्त होने पर परीक्षा का आयोजन नहीं किया जायेगा तथा शैक्षणिक आर्हता में प्राप्त प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट (वरीयता सूची के आधार पर नियुक्ति की जायेगी।
परीक्षा शुल्क "विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुजा ( अम्बिकापुर ) " के वेबसाईट https://jssbsurguja.cgstate.gov.in पर केवल ऑनलाईन देय होगा।
परीक्षा केन्द्र की जानकारी प्रवेश पत्र में अंकित होगा । 6. पंजीकृत डाक एवं स्पीड पोस्ट से भेजे जाने वाले आवेदन पत्र मान्य नहीं किये जायेंगे ।
आवश्यक सूचना
- 👉 टेलीग्राम में वेकेंसी, मेरिट लिस्ट एवं अन्य सूचना का डायरेक्ट पीडीएफ भेजा जायेगा
- 👉 व्हाट्सअप में केवल वेकेंसी का लिंक दिया जायेगा
ग्रुप फुल हो जाने पर नए ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG PARAMEDICAL AND NURSING STAFF VACANCY | छत्तीसगढ़ में पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ की वेकेंसी, JASHPUR PARAMEDICAL STAFF VACANCY 2022, JASHPUR JOBS
0 Comments