CG FAMILY COURT COMPUTER OPERATOR VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ परिवार न्यायालय में कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी
कबीरधाम कुटुम्ब न्यायालय स्थापना के अंतर्गत सहायक ग्रेड-तीन के रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती द्वारा की जानी है अतः निम्नांकित पदों पर अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है :
विभाग
कार्यालय न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, कबीरधाम (कवर्धा)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 3 पद
रिक्त पदों के नाम
सहायक ग्रेड-3
सहायक ग्रेड-तीन के पद के लिए- (सेल अमीन, आदेशिका लेखक, साक्ष्य लेखक)
वेतनमान वेतन बैण्ड में वेतन 5200-20200 ग्रेड वेतन 1900 (छ.ग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मैट्रिक्स लेवल-4 ) (19500-62000) ब- शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी केलिए 45 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो ।
छ०ग० या म०प्र० शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन व्दारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र रखता हो। किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) प्रमाण पत्र अथवा मान्यता प्राप्त आई.टी.आई से एक वर्षीय कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट या समकक्ष के साथ एम. एस. वर्ड तथा इन्टरनेट का न्युनतम कम्प्यूटर ज्ञान टीप :- हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण न होने वाले अभ्यार्थी आवेदन पत्र प्रस्तुत न करें।
CG FAMILY COURT COMPUTER OPERATOR VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ परिवार न्यायालय में कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी
अनिवार्यता
यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी कि वे विज्ञापन दिनांक को आवेदित पद के लिए निर्धारित समस्त अर्हताओं तथा शर्तों को पूरा करते हैं। अतः आवेदन करने के पहले आवेदक अपनी अर्हता की जांच स्वयं कर लें और अर्हता की समस्त शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन-पत्र भेजें परीक्षा में सम्मिलित किए जाने का यह अर्थ कदापि नहीं होगा कि आवेदक को अर्ह मान लिया गया है।
चयन के किसी भी स्तर पर आवेदक के अनर्ह पाये जाने पर उसका आवेदन निरस्त कर उसकी उम्मीदवारी समाप्त की जाएगी। नियुक्ति के बाद भी अभ्यर्थी द्वारा कोई सारवान जानकारी छिपाये जाने अथवा उनके अनर्ह होने की स्थिति प्रकट होने पर उसकी सेवा कभी भी समाप्त की जा सकेगी।
अनुसूचित जाति / जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पद केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अनुसूचित जाति / जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के मूल निवासी ऐसे आवेदक जो अपने मूल निवास के राज्य में अनुसूचित जाति / जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के रूप में मान्य हों, अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए विज्ञापित पद के विरूद्ध ही अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की तुलना में विचारित किए जाएंगे आरक्षित पद के विरूद्ध नहीं
किसी भी प्रवर्ग में महिलाओं के लिए आरक्षित पद उपयुक्त महिला अभ्यर्थी के अभाव के कारण चयन न होने से रिक्त रह जाते हैं तो ऐसे रिक्त पद उसी प्रवर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के चयन द्वारा भरे जा सकेंगे
CG FAMILY COURT COMPUTER OPERATOR VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ परिवार न्यायालय में कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी
उम्र सीमा
30 वर्ष से अधिक न हो।
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 18/04/2022 के संध्या 5.00 बजे तक
आवेदन कैसे करें
संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 18/04/2022 के शाम 5.00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद सहायक ग्रेड-तीन के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो, न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, कबीरधाम (छ0ग0) के कार्यालय में रखे गये बॉक्स में डाले जा सकेंगे । दिनांक 18/04/2022 के शाम 5.00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास विकलांगता एवं रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र आदि से संबंधित प्रमाण पत्र स्वप्रमाणित प्रतियां संलग्न करना आवश्यक है।
आवेदन पत्र के साथ स्वयं का एक फोटो पासपोर्ट साईज का जिसके पृष्ठ भाग
पर आवेदक स्वयं का नाम अंकित कर एवं स्वयं का पूर्ण नाम एवं पता लिखे हुये एक लिफाफे पर रू. 5/- की डाक टिकट चस्पा करते हुये आवश्यक रूप से संलग्न करें।
CG FAMILY COURT COMPUTER OPERATOR VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ परिवार न्यायालय में कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
आवश्यक सूचना
- 👉 टेलीग्राम में वेकेंसी, मेरिट लिस्ट एवं अन्य सूचना का डायरेक्ट पीडीएफ भेजा जायेगा
- 👉 व्हाट्सअप में केवल वेकेंसी का लिंक दिया जायेगा
- 👉 टेलीग्राम में वेकेंसी, मेरिट लिस्ट एवं अन्य सूचना का डायरेक्ट पीडीएफ भेजा जायेगा
- 👉 व्हाट्सअप में केवल वेकेंसी का लिंक दिया जायेगा
CG FAMILY COURT COMPUTER OPERATOR VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ परिवार न्यायालय में कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी, KAWARDHA FAMILY COURT COMPUTER OPERATOR JOBS
0 Comments