Ticker

6/recent/ticker-posts

CG BIJLI VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में वेकेंसी

CG BIJLI VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में वेकेंसी

छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में अनेको पदों पर आईटीआई उत्तीर्ण अपरेंटिस शिप प्रशिक्षु की भर्ती की जा रही है जिसकी वेकेंसी की जानकारी दी जा रही है 


विभाग 

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी मर्यादित

कार्यालय - मुख्य अभियंता ( प्रशिक्षण ) विद्युत उत्पादन प्रशिक्षण संस्थान कोरबा पूर्व

e-mail: pgtitrg@gmail.com


CG BIJLI VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में वेकेंसी


रिक्त पदों की संख्या 

कुल 105 पद 


रिक्त पद 

एक वर्षीय अपरेंटिशशिप प्रशिक्षण 

आईटीआई उत्तीर्ण ट्रेड अपरेंटिस शिप प्रशिक्षण

ELECTRICIAN 

FITTER

BUILDING MAINT TECHNCIAN

MACHINIST

TURNER

WELDER 

WIREMAN

प्रशिक्षु वेतन 7 हजार रूपये प्रतिमाह  


CG BIJLI VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में वेकेंसी


अनिवार्यता 

आरक्षण :- उम्मीदवारों का चयन छ.ग. शासन के नियमानुसार आरक्षण नियमों का पालन करते हुये किया जावेगा। के


चयन प्रक्रिया :- पात्र उम्मीदवारों का चयन अर्हकारी परीक्षा में प्राप्त अंको एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंको के आधार पर किया जावेगा।


उम्मीदवारों का (Apprenticeship) प्रशिक्षण मात्र एक वर्ष की अवधि के लिये होगी प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात उम्मीदवार छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कम्पनी लिमिटेड में अस्थाई / स्थाई किसी भी प्रकार के रोजगार हेतु हकदार नहीं होंगे।


जिन उम्मीदवारों को कार्य का अनुभव एक वर्ष या अधिक है अथवा जो इस प्रकार का किसी अन्य संस्था में प्रशिक्षण कर चुके हैं / कर रहे हैं, वे उम्मीदवार चयन हेतु पात्र नहीं हैं।


चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण पर उपस्थित होने के समय एक घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा कि उनके द्वारा पूर्व में कहीं अप्रेन्टिसशीप एक्ट 1961 (amended in 1973 1986-2014) के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है। घोषणा पत्र का प्रारूप Contract Registration Form में उपलब्ध है। 


शैक्षणिक योग्यता परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि और प्रशिक्षण प्रारम्भ होने की तिथि के मध्य की अवधि एक वर्ष से कम अथवा एक वर्ष से तीन वर्ष के बीच हो तो उम्मीदवारों को स्व शपथ पत्र (Self Affidavit) प्रस्तुत करना होगा कि वे इस अवधि में अन्य किसी जगह कार्यरत नहीं हैं (प्रारूप संलग्न)


CG BIJLI VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में वेकेंसी


प्रशिक्षुओं (Apprentices) को हॉस्टल अथवा वाहन सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। 


अभ्यर्थियों को NCVT MIS (NAPS) में अपना Registration करवाना अनिचार्य है तथा आवेदन पत्र में वैध 16 Digit Registration Number अनिवार्य रूप से अंकित किया जाना होगा।


आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियों संलग्न करना अनिवार्य होगा।


(a) संलग्न प्रारूप में आवेदन पत्र ।


(b) संलग्न प्रारूप में शपथ पत्र |


(c) 10 वीं एवं 12 वीं की अंक सूची की छायाप्रति ।


(d) अर्हकारी परीक्षा आई. टी. आई. - अंक सूची की छायाप्रति ।


(e) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को छ.ग. शासन के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी की गई स्थाई जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।


(1) छत्तीसगढ़ राज्य का स्थाई निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति


(g) आधार कार्ड की छायाप्रति


(h) NAPS Registration Number


CG BIJLI VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में वेकेंसी


आवेदन करने की अंतिम तिथि कम्पनी की वेबसाईट www.cspc.co.in में प्रकाशन तिथि से 60 दिनों के भीतर डाक द्वारा अथवा सीधे कार्यालय में (कार्यालयीन समय सुबह 10.00 बजे से शाम 05.30 तक) जमा कर सकते हैं। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।


अन्य नियम एवं शर्ते अप्रेन्टिसशीप एक्ट 1961 (as amended in 1973, 1986 2014) के तथा समय समय पर जारी - संशोधनों के अधीन होगी।


आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 02/05/2022


आवेदन कैसे करें 

आवेदन पत्र संलग्न प्रारूप में प्रमाण पत्रों की छायाप्रति सहित अंतिम तिथि तक निम्न पते पर प्रेषित / जमा करें : - मुख्य अभियंता ( प्रशिक्षण)


पी. जी. टी. आई. छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कम्पनी लिमिटेड, कोरबा पूर्व जिला कोरबा (छत्तीसगढ़) 495-677

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


विभागीय पीडीएफ

CG BIJLI VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में वेकेंसी, बिजली विभाग में वेकेंसी, CSPDCL VACANCY 2022, CSPDCL RECRUITMENT 2022, BIJLI VIBHAG 

Reactions

Post a Comment

0 Comments