CG BIJLI VIBHAG DEO VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर की वेकेंसी
जो पहले से नौकरी में है केवल उनके लिए है
केवल नियमित कर्मचारी के लिए वेकेंसी
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अंतर्गत जनरेशन, ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों की पूर्ति नियमित कर्मचारियों से किए जाने का निर्णय लिया गया है। अतः डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के पद पर कार्य करने के इच्छुक निम्नानुसार अर्हता प्राप्त नियमित कर्मचारियों से आवेदन आमंत्रित किए जाते है:
विभाग
CSPHCI छत्तीसगढ़ कंपनी लिमिटेड
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (छ.रा.वि.मंडल की एक उत्तरवर्ती कंपनी)
कार्यालय कार्यपालक निदेशक (मा.) छपॉ. हो. क. लिमि. रायपुर
रिक्त पदों की संख्या
कुल 64 पद
रिक्त पदों के नाम
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर
योग्यता
न्यूनतम एक वर्ष की अर्हकारी सेवा (नियमितिकरण के दिनांक से)
विभागीय उम्मीदवार को आवेदन के अंतिम दिनांक तक अर्हकारी सेवा अवधि एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता को पूर्ण करना अनिवार्य है।
यू.जी.सी. से मान्यता प्राप्त संस्था से बी.ई. (कम्प्यूटर साइंस / इन्फरमेशन टेक्नोलॉजी), बी.एस.सी. (कम्प्यूटर साईस / इन्फरमेशन टेक्नोलॉजी), बी.सी.ए. में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक / इन्ही विषयों में स्नातकोत्तर ।
अथवा
यू.जी.सी. से मान्यता प्राप्त संस्था से अन्य पाठ्यक्रम (Course ) में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी संबंधित कंपनी में में स्नातक तथा निम्नलिखित में से किसी एक पाठ्यक्रम (Course ) का योग्यताधारी कम्प्यूटर साइंस / इन्फरमेशन टेक्नोलॉजी / मार्डन आफिस मैनेजमेंट में त्रिवर्षीय कोर्स। अथवा डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) में एक वर्षीय कोर्स। आई.टी.आई. से कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्राम असिस्टेंट (COPA) व्यवसाय में एक वर्षीय कोर्स।
एआईसीटीई, अभियांत्रिकी पाठ्यक्रम में अर्जित डिप्लोमा एवं डिग्री को मान्यता प्रदान करने के लिए प्राधिकृत है। अतः एआईसीटीई से मान्यता अनिवार्य होगी। उल्लेखनीय है कि एआईसीटीई नीति के तहत दूरस्थ शिक्षा प्रणाली से प्राप्त डिप्लोमा एवं डिग्री को मान्यता नहीं देता है।
CG BIJLI VIBHAG DEO VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर की वेकेंसी
नौकरी का स्थान
कंपनी
जनरेशन
ट्रांसमिशन
डिस्ट्रीब्यूशन
वेतनमान
स्टायपेण्ड - डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के पद का वेतनमान पे- मेट्रिक्स एस-4 रूपये 19,800 62,600/- है।
डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के पद पर अस्थाई रूप से प्रारंभिक तौर पर तीन वर्षों के लिए परिवीक्षा पर नियुक्ति की जावेगी, जिसमें प्रशिक्षण अवधि भी शामिल रहेगी।
परिवीक्षा अवधि में निम्नानुसार स्टायेपण्ड देय होगा:
प्रथम वर्ष - पूर्व धारित पद पर आहरित वेतन, समस्त प्रयोज्य भत्तों सहित।
द्वितीय वर्ष तृतीय वर्ष पूर्व धारित पद पर आहरित वेतन, समस्त प्रयोज्य भत्तों सहित। पूर्व धारित पद पर आहरित वेतन, समस्त प्रयोज्य भत्तों सहित।
वार्षिक वेतन वृद्धि भी पूर्व धारित पद के समान प्राप्त होगी, जैसे कि कार्मिक का चयन उच्च पद पर न हुआ हो। परिवीक्षार्थी की नियमित नियुक्ति एवं अन्य सेवा शर्तें पॉवर कंपनी के अधीन होगी।
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन प्रस्तुत करने का अंतिम दिनांक डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर की विभागीय भर्ती की चयन प्रक्रिया में शामिल होने हेतु विभागीय उम्मीदवारों को पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र पैरा-5 में उल्लिखित सुसंगत प्रमाण पत्रों के साथ दिनांक 18.04.2022 के पूर्व अपने संभागीय कार्यालय / पदस्थ कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। इस दिनांक के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
नियंत्रणकर्त्ता कार्यालय विभागीय उम्मीदवारों के आवेदन सीधे उपमहाप्रबन्धक (मा.सं.) दो, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड, रायपुर के कार्यालय में अधिकतम तीन कार्य दिवस में अर्थात दिनांक 21.04.2022 तक विशेष वाहक के माध्यम से जमा करना सुनिश्चित करेंगे।
CG BIJLI VIBHAG DEO VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर की वेकेंसी
आवेदन कैसे करें
पॉवर कंपनीज के ऐसे कर्मचारी:
(i) जिन्हें जनरेशन कंपनी आबंटित है, वे जनरेशन कंपनी हेतु विज्ञापित डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर पद के रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
(ii) जिन्हें ट्रांसमिशन कंपनी आबंटित है, वे ट्रांसमिशन कंपनी हेतु विज्ञापित डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर पद के रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
(iii) जिन्हें डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी आबंटित है, वे डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी हेतु विज्ञापित डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर पद के रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर पद की विभागीय भर्ती हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप संलग्न है एवं छत्तीसगढ़ स्टेट
पॉवर कंपनीज के urjainet पर भी उपलब्ध है। आवेदन पत्र स्पष्ट अक्षरों में भरा जावे एवं आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित छायाप्रति संलग्न की जाए :
1. दसवीं अंक सूची की छायाप्रति
2. न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक उत्तीर्ण की छायाप्रति (समस्त सेमेस्टर सहित )
3. मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर संबंधी उत्तीर्ण की गई योग्यता की अंक सूची की छायाप्रति (समस्त सेमेस्टर सहित ) ।
4. आरक्षित प्रवर्ग के कर्मचारियों को स्थायी जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति।
5. निःशक्तजन हेतु 40 प्रतिशत संगत निःशक्तता का निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र की छायाप्रति
6. नियमित नियुक्ति आदेश की छायाप्रति
6. आयु सीमा- आयु सीमा का बन्धन नहीं है।
7. आवेदन शुल्क आवेदन शुल्क देय नहीं है।
CG BIJLI VIBHAG DEO VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर की वेकेंसी
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
चयन विधि एवं अन्य नियम शर्तें
1. प्रतियोगी परीक्षा - लिखित / कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (बहुविकल्पीय उत्तर)
2. परीक्षा का पूर्णांक 100 अंक (100 प्रश्न प्रत्येक 1 अंक का)
3. समय सीमा 120 मिनट
4. प्रतियोगी परीक्षा के विषय
- सामान्य ज्ञान
- सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान
- सामान्य मानसिक योग्यता
- सामान्य गणित
- सामान्य हिन्दी (व्याकरण) 20 अंक
- सामान्य अंग्रेजी (व्याकरण)
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषा में (संशय की स्थिति में अंग्रेजी संस्करण मान्य होगा)
कौशल परीक्षा - कम्प्यूटर में अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषा में 5,000 की डिप्रेशन (Key Depression) की टाईपिंग परीक्षा। अंग्रेजी टाईपिंग हेतु हिन्दी टाईपिंग हेतु - 50 अंक - 50 अंक
अर्हकारी अंक (सभी के लिए) दोनो भाषाओं की कम्प्यूटर टाईपिंग परीक्षा में पृथक-पृथक में 30-30 अंक।
डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के विज्ञापित पदों की प्रवर्गवार संख्या के अनुसार उपयुक्त संख्या में उम्मीदवारों की कौशल परीक्षा ली जाएगी या सभी उम्मीदवारों की दोनों परीक्षाएँ एक दिन में भी आयोजित हो सकती है।
आवश्यक सूचना
- 👉 टेलीग्राम में वेकेंसी, मेरिट लिस्ट एवं अन्य सूचना का डायरेक्ट पीडीएफ भेजा जायेगा
- 👉 व्हाट्सअप में केवल वेकेंसी का लिंक दिया जायेगा
CG BIJLI VIBHAG DEO VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर की वेकेंसी, BIJLI VIBHAG COMPUTER OPERATOR VACANCY 2022, BIJLI VIBHAG
0 Comments