Ticker

6/recent/ticker-posts

TEACHING SERVANT VACANCY | शिक्षण सेवक की वेकेंसी

TEACHING SERVANT VACANCY | शिक्षण सेवक की वेकेंसी


विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा जिला बस्तर अन्तर्गत एकल शिक्षकीय / शिक्षक विहीन प्राथमिक शाला हेतु स्थानीय स्तर पर संलग्न सूची में दर्शित शालाओं हेतु संलग्न आवेदन पत्र पूर्ण कर आवश्यक दस्तावेज नश्तीबद्ध करते हुए एक-एक शिक्षित बेरोजगारों को शिक्षण सेवकों के रूप में कार्य करने हेतु अवसर प्रदान किया जाना है

 

विभाग 

कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा जिला बस्तर


रिक्त पदों की संख्या 

कुल 97 पद 


रिक्त पद 

शिक्षण सेवक

नौकरी का स्थान 


अनिवार्यता 

चयन प्रक्रिया में ग्राम पंचायत के मूल निवासी को प्राथमिकता होगी। एक से अधिक उम्मीदवार होने के स्थिति में मेरिट के आधर पर चयन किया जावेगा।


बीएड / डीएड / टीईटी इत्यादि के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी।


पंचायत स्तर पर उम्मीदवार नहीं मिलने के स्थिति में संकुल स्तर पर मेरिट के आधार पर चयन किया जावेगा। व

संकुल स्तर से उम्मीदवार नही मिलने के स्थिमें में विकासखण्ड स्तर पर चयन किया जाएगा। 4 यह मात्र एक अंतरिम व्यवस्था है इसमें चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति आदेश जारी नहीं किया जायेगा एवं कार्यभार

ग्रहण कराने के औपचारिक निर्देश उक्त शाला प्रबंधन समिति के द्वारा दिए जायेगे। 5 चयनित अभ्यर्थियों को अध्यापन अवधि का अनुभव प्रमण पत्र नही दिया जायेगा। यह व्यवस्था 30 अप्रैल 2022 तक प्रभावी होगी। तत्पश्चात यह व्यवस्था स्वमेव समाप्त हो जायेगी।


TEACHING SERVANT VACANCY | शिक्षण सेवक की वेकेंसी


TEACHING SERVANT VACANCY | शिक्षण सेवक की वेकेंसी



आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 01.02.2022 से अलग-अलग दिनों में 

आवेदन कैसे करें 

संबंधित संकुल केन्द्र में दिनांक 01.02.2022 से प्रातः 11:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक इच्छुक अभ्यार्थियों का चयन किया जाना प्रस्तावित है:

1 संबंधित संकल प्राचार्य विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा ।


2 सर्व संकुल शैक्षित समन्वयक विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा ।


3 संबंधित ग्राम पंचायत सचिव जनपद पंचायत लोहण्डीगुड़ा


4 संबंधित हल्का पटवारी जनपद पंचायत लोहण्डीगुड़ा ।


अनुविभागीय अधिकारी (राज) लोहण्डीगुड़ा द्वारा अनुमोदित


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


विभागीय पीडीएफ

TEACHING SERVANT VACANCY | शिक्षण सेवक की वेकेंसी, बस्तर शिक्षण सेवक वेकेंसी, शिक्षण सेवक वेकेंसी २०२२, BASTAR TEACHING SERVANT VACANCY 2022, TEACHING

Reactions

Post a Comment

0 Comments