RAJIM ROJGAR MELA 2022 | 708 VACANCY | राजिम में रोजगार मेला
छत्तीसगढ़ शासन, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग, रायपुर एवं जिला प्रशासन, गरियाबंद द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद के द्वारा दिनांक 26.02.2022, (शनिवार) समय 11:00 से 300 बजे तक राजिम माघी पुन्नी मेला, जिला गरियाबंद छ.ग. में निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला में निजी प्रतिष्ठानों से प्राप्त निम्नाकिंत रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी
निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार के इच्छुक एवं उपरोक्तानुसार योग्यता रखने वाले छ.ग. निवासी आवेदक अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची / प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की मूलप्रति एवं छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि एवं समय में राजिम माघी पुन्नी मेल- 2022 मुख्यमंच के दायें तरफ स्थापित डोम, राजिम, जिला गरियाबंद छ.ग. में उपस्थित होकर निःशुल्क रोजगार मेला का लाभ उठायें।
RAJIM ROJGAR MELA 2022 | 708 VACANCY | राजिम में रोजगार मेला
रोजगार मेला के संबंध में दूरभाष क्रमांक 79871-16273 0509443882, 8963970727 एवं 07706-241269 में संपर्क कर सकते हैं।
आयोजक : जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद (छ.ग.)
विभाग
रोजगार मेला
स्थल :- राजिम माघी पुन्नी मेला
रिक्त पदों की संख्या
कुल 708 पद
रिक्त पद
केयर टेकर
फायर मैन
सिक्यूरिटी गार्ड
अग्निशमन ड्राईवर
सिक्यूरिटी गार्ड
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
अभिकर्ता
फाइनेंस एडवाइजर
ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन
फिटर
सेल्स मैन
अकाउंटेंट
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
डायरेक्टर
व्याख्याता
कंप्यूटर ऑपरेटर
कार्यालय सहायक
सर्वेयर
डायरेक्टर
अनिवार्यता
आटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन कोर्स में प्रशिक्षण हेतु
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड गुडगांव (हरियाणा) द्वारा भारत सरकार के साथ मिलकर सीटीएस स्कीम ( शिल्पकार प्रशिक्षण योजना) के तहत गुड़गांव, हरियाणा में 2 वर्ष के ITI (ट्रेड: आटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन) कोर्स में प्रशिक्षण हेतु नामांकन इस वर्ष के लिए शुरू किया गया है।
इसके लिए न्यूनतम 50% अंक के साथ 10वीं उत्तीर्ण (रेगुलर) एवं उम्र 18 से 20 वर्ष (जन्म तिथि 01 मार्च 2002 से 31 मार्च 2004 के बीच हो) के अवेदक पात्र होंगे। प्रशिक्षण अवधि में प्रतिमाह रू.13000 /- छात्रवृत्ति के सथ प्रशिक्षण पूर्ण होने पर एन.सी.वी.टी. का प्रमाण पत्र दिया जायेगा। प्रशिक्षण अवधि में ब्रेकफास्ट और लंच कंपनी की ओर से निःशुल्क व्यवस्था होगी। पुस्तक एवं अन्य कोर्स संबंधी सामग्री यूनीफार्म कोर्स के दौरान दो बार दी जायेगी।
RAJIM ROJGAR MELA 2022 | 708 VACANCY | राजिम में रोजगार मेला
उक्त प्रशिक्षण के लिए इच्छुक एवं पात्र आवेदक दिनांक 25.02.2022 तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद में उपस्थित होकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं
एवं अपने नवीनतम दो पासपोर्ट सईज फोटो, समस्त शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्रों की मूलप्रति एवं छायाप्रति सहेत राजिम माघी पुन्नी मेला स्थल में मुख्य मंच के सामने दांये तरफ दिनांक 26.02.2022 को प्रातः 10.00 बजे से 3.00 बजे तक आयोजित निःशुल्क रोजगार मेला में उपस्थित होकर प्रशिक्षण के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए इस कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07706-241269, 8963970727 एवं कंपनी के मो. नं. 7415003777 में सम्पर्क किया जा सकता
-: सौजन्य : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद (छ.ग.)
आवेदन की अंतिम तिथि
DATE 26/02/2022
आवेदन कैसे करें
रोजगार मेला में उपस्थित होना है
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
RAJIM ROJGAR MELA 2022 | 708 VACANCY | राजिम में रोजगार मेला
0 Comments