LATEST GOVT JOBS 2022 | अभी हाल ही में बहुत सारी वेकेंसी आई है
संविदा भर्ती हेतु सूचना
न्यायिक जिला स्थापना अन्तर्गत सिस्टम असिस्टेंट के संविदा पद की भर्ती किया जाना है, रिक्त पद की जानकारी निम्नानुसार है:
विभाग
कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरिया, बैकुण्ठपुर (छ0ग0)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 1 पद
रिक्त पद
सिस्टम असिस्टेंट
मासिक संविदा वेतन 18,420 /- मात्र
Government recognized Diploma in ITI (C.O.P.A.). or equivalent after 10th Standard
नौकरी का स्थान
जिला कोरिया
LATEST GOVT JOBS 2022 | अभी हाल ही में बहुत सारी वेकेंसी आई है
उम्र सीमा
30 वर्ष से अधिक न हो
अनिवार्यता
सिस्टम असिस्टेंट हेतु एन०आई०सी० द्वारा निर्धारित शर्तें: सिस्टम असिस्टेंट की संविदा नियुक्ति 12 माह के लिये होगी।
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25/03/2022 संध्या 05.00 बजे तक
आवेदन कैसे करें
आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुये आवेदन पत्र बंद लिफाफे मे जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम सिस्टम असिस्टेंट (संविदा) के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा होना आवश्यक है
दिनांक 25/03/2022 को शाम 05.00 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे। आवेदन पत्र डाक / स्पीड पोस्ट के द्वारा कार्यालय में प्रेषित किये जाएंगे।
निर्धारित तिथि व समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास, रोजगार पंजीयन आदि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रतियां संलग्न करना अनिवार्य होगा।
LATEST GOVT JOBS 2022 | अभी हाल ही में बहुत सारी वेकेंसी आई है
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
जन्मतिथि की सत्यता हेतु जन्म प्रमाण पत्र अथवा हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण करने की अंक सूची की अभिप्रमाणित प्रति संलग्न करें।
ऐसी अभ्यर्थी जो शासकीय अथवा अर्द्धशासकीय संस्था में सेवारत है, उन्हें अपने वर्तमान नियोक्ता / विभाग प्रमुख से उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति / अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा।
आवेदन पत्र में चस्पा फोटो स्वप्रमाणित होना चाहिए तथा अलग से एक बिना प्रमाणित स्वयं का पासपोर्ट साईज का फोटो (फोटो के पीछे स्वयं का नाम पता लिखा हुआ) संलग्न करना अनिवार्य है।
डाक एवं कोरियर द्वारा भेजे गये आवेदन पत्रों के विलंब से प्राप्त होने या नहीं प्राप्त होने जवाबदारी इस कार्यालय की नहीं होगी। अपूर्ण, बिना हस्ताक्षर किये हुये एवं अधूरे भरे हुये आवेदन पत्र निरस्त माने जायेंगे।
पात्रता के नियम एवं अन्य शर्ते: आवेदक अम्बिकापुर (सरगुजा) संभाग के अंतर्गत आने वाले जिले का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है।
कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।
LATEST GOVT JOBS 2022 | अभी हाल ही में बहुत सारी वेकेंसी आई है
कोई भी उम्मीदवार जिसकी दो से अधिक जीवित संतान है, जिनमें से एक का जन्म 26 जनवरी 2001 को या उसके पश्चात हुआ हो, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा, परंतु कोई भी उम्मीदवार जिसकी पहले से एक जीवित संतान है, तथा आगामी प्रसव 26 जनवरी 2001 को या उसके पश्चात हो, जिसमें दो या दो से अधिक संतानों का जन्म होता हो, नियुक्ति के लिए निर्हरित नहीं होगा।
कोई भी पुरूष उम्मीदवार जिसकी एक से अधिक पत्नियां जीवित हों, तथा कोई भी महिला उम्मीदवार जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो, जिसकी पहले से ही एक पत्नी जीवित हो, नियुक्ति का पात्र नही होगा।
कोई भी उम्मीदवार जिसे महिलाओं के विरूद्ध किसी अपराध का सिद्धदोष ठहराया गया है, नियुक्ति के लिए पात्र नही होगा। कार्य ग्रहण करने के 15 दिन के अंदर जिला मेडिकल बोर्ड से स्वस्थता के संबंध मे आरोग्य प्रमाण पत्र पेश करना होगा। अस्वस्थ्य पाये जाने पर सेवाऐं तत्काल समाप्त की जा सकेंगी।
LATEST GOVT JOBS 2022 | अभी हाल ही में बहुत सारी वेकेंसी आई है
चयन विधि –
अ)- प्रथम भाग - लिखित परीक्षा
जिला एवं सत्र न्यायाधीश बैकुण्ठपुर जिला कोरिया छ0ग0 द्वारा सिस्टम असिस्टेंट (संविदा) के पद हेतु एक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें 75 अंकों का एक प्रश्न पत्र होगा, जिसके सभी 75 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न का 1-1 अंक होगा। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर में चार विकल्प दिए होंगे, जिनमें से केवल एक विकल्प सही होगा। उक्त वस्तुनिष्ठ प्रश्न कम्प्यूटर ज्ञान, सामान्य मानसिक योग्यता, सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक विषयों के अंतर्गत होंगे। उक्त परीक्षा की समयावधि केवल 1:30 घंटे की होगी।
ब) द्वितीय भाग- साक्षात्कार
सिस्टम असिस्टेंट (संविदा) के पद हेतु 05 अंक का साक्षात्कार लिया जावेगा। लिखित परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट क्रम के अनुसार रिक्त पदों के 03 गुना उम्मीदवारों को सिस्टम असिस्टेंट (संविदा) के पद के संबंध में साक्षात्कार
LATEST GOVT JOBS 2022 | अभी हाल ही में बहुत सारी वेकेंसी आई है
यह स्पष्ट किया जाता है कि :-
साक्षात्कार में अनुपस्थित रहने पर अभ्यर्थी को चयन के लिए अनर्ह माना जाएगा, भले ही उसके प्राप्तांक साक्षात्कार हेतु चयनित अंतिम अभ्यर्थी से अधिक क्यों न हो।
लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्तांको के आधार पर चयन हेतु योग्य उम्मीदवारों की प्रावीण्य सूची तैयार की जाएगी, तथा प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी। परंतु ऐसे उम्मीदवारों का कोई अधिकार तब तक नहीं होगा, जब तक कि नियुक्तिकर्ता अधिकारी का ऐसी जांच के बाद जो आवश्यक समझी जाए इस बात से समाधान न हो जाए कि उम्मीद्वार सेवा में नियुक्ति के लिए सभी प्रकार से योग्य है।
लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्तांको के आधार पर प्रावीण्य सूची तैयार की जावेगी और उक्त सूची के अनुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश बैकुण्ठपुर जिला कोरिया छ0ग0 के द्वारा नियुक्ति आदेश जारी किया जाएगा। उपरोक्त पदों पर चयनित उम्मीदवार की प्रावीण्य सूची के साथ प्रतीक्षा सूची भी जारी की जावेगी, जो अधिकतम एक वर्ष के लिए वैध होगी।
LATEST GOVT JOBS 2022 | अभी हाल ही में बहुत सारी वेकेंसी आई है, LATEST GOVT VACANCY 2022, LATEST GOVT RECRUITMENT 2022, GOVT VACANCY 2022, GOVT JOB
0 Comments