Ticker

6/recent/ticker-posts

CG VYAPAM ACCOUNTANT VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ व्यापम में अकाउंटेंट की वेकेंसी सूचना

CG VYAPAM ACCOUNTANT VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ व्यापम में अकाउंटेंट की वेकेंसी सूचना


छ.ग. राज्य वन विकास निगम लिमिटेड के अंतर्गत लेखापाल एवं कनिष्ठ लेखापाल भर्ती परीक्षा (VAJ22)-2022 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के सम्बंध में


छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य वन विकास निगम लिमिटेड, रायपुर, (छ.ग.) के प्रस्ताव पर लेखापाल एवं कनिष्ठ लेखापाल पदों हेतु भर्ती परीक्षा (VA.J22)- 2022 के लिए छ.ग. व्यापम द्वारा परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया गया है। 

अभ्यर्थी उक्त भर्ती परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं -


CG VYAPAM ACCOUNTANT VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ व्यापम में अकाउंटेंट की वेकेंसी सूचना


CG VYAPAM ACCOUNTANT VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ व्यापम में अकाउंटेंट की वेकेंसी सूचना


विभाग 

कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर

व्यापम भवन, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19 अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.)-492002


रिक्त पदों की संख्या 

कुल 14 पद


रिक्त पद 

लेखापाल

कनिष्ठ लेखापाल


योग्यता 

लेखापाल पद हेतु शैक्षणिक अर्हताएँ


मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से: (क) प्रथम श्रेणी में बी.कॉम. उत्तीर्ण ।


(ख) किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एण्ट्री आपरेटर/ प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र तथा डाटा एण्ट्री का 5.000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटा की गति होना चाहिए।


कनिष्ठ लेखापाल पद हेतु - शैक्षणिक अर्हताएँ


(क) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 

(ख) हिन्दी का पर्याप्त ज्ञान हो तथा


न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बी. कॉम.


(ग) किसी मान्यता प्राप्त मंडल / संस्था से 25 शब्द प्रतिमिनट की गति से हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण । किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एण्ट्री आपरेटर / प्रोग्रामिंग मे एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र तथा डाटा एण्ट्री का 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटा की गति होना चाहिए।


लेखापाल एवं कनिष्ठ लेखापाल पद हेतु चयन प्रक्रिया एवं महत्वपूर्ण निर्देश :


चयन प्रक्रिया - 

पद पर चयन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं न्यूनतम है और इन योग्यताओं के होने से ही उम्मीदवार लिखित परीक्षा हेतु बुलाये जाने के हकदार नहीं हो जाते है।


उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा एवं कौशल परीक्षा के माध्यम से किया जावेगा।


कौशल परीक्षा के लिए आमंत्रित किये जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या, विज्ञापन में दिए गए रिक्त स्थानों की संख्या से लगभग तीन गुनी होगी। केवल वे उम्मीदवार, जिन्हें मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षा में अर्ह घोषित किया जावेगा वे कौशल परीक्षा के लिए पात्र होगें।


उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा एवं कौशल परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर गुणानुक्रम एवं प्रवर्गवार किया जाएगा।


महत्वपूर्ण निर्देश


व्यापम स्तर पर दोनो पदो हेतु एक ही ऑनलाईन आवेदन लिया जाएगा एवं एक ही परीक्षा आयोजित की जायेगी। 

तत्पश्चात् में दिए गए रिक्त स्थानों की संख्या से लगभग 3 गुनी उम्मीदवारों की सूची कौशल परीक्षा के लिए वन विकास निगम को प्रेषित की जायेगी।


कौशल परीक्षा वन विकास निगम द्वारा आयोजित की जावेगी एवं कौशल परीक्षा के अंको की जानकारी व्यापम को प्रेषित की जायेगी। 

व्यापम द्वारा दोनो पद हेतु अलग-अलग अंतिम मेरिट सूची जारी की जावेगी तथा अंतिम मेरिट सूची की जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लि. को प्रेषित की जायेगी।


परीक्षा शुल्क

सामान्य वर्ग 350/

अन्य पिछड़ा वर्ग 250/

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / निःशक्तजन - 200/


अनिवार्यता 

उक्त भर्ती परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की विधि भर्ती नियम विभाग द्वारा जारी विज्ञापन, पाठ्यक्रम, परीक्षा शुल्क भुगतान की विधि आदि का अवलोकन व्यापम की उक्त वेबसाइट पर किया जा सकता है । 


ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि, स्थानीय निवासी आदि सम्बंधी प्रमाण-पत्र नहीं लिए जा रहे हैं। अभ्यर्थी के सभी प्रमाण पत्र का परीक्षण नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी द्वारा नियुक्ति के पूर्व की जाएगी। 


अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिए व्यापम जवाबदार नहीं होगा। इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व उसका स्वयं का होगा ।


CG VYAPAM ACCOUNTANT VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ व्यापम में अकाउंटेंट की वेकेंसी सूचना


आवेदन की अंतिम तिथि 

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि

16.02.2022 (बुधवार)

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि

03.03.2022 (गुरुवार) रात्रि 11:59 बजे तक

त्रुटि सुधार

04 से 06 मार्च 2022

व्यापम की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र 

11.03.2022 (शुक्रवार)

परीक्षा की तिथि (संभावित)

20 मार्च 2022 (रविवार)

परीक्षा का समय परीक्षा केन्द्र

प्रदेश के 05 संभागीय मुख्यालयों में


आवेदन कैसे करें 

ऑनलाइन आवेदन करें 


सिलेबस 

हिन्दी भाषा स्वर व्यंजन वर्तनी, लिंग वचनकाल, संज्ञा, सर्वनाम विशेषण, क्रिया, क्रिया विशेषण कारक, समास रचना एवं प्रकार, संधि-स्वर, व्यंजन एवं तिसर्ग संधि, रस व अलंकार, दोहा, छंद सोरठा, व्याकरणिक अशुद्धियां, शब्द रचना, उपसर्ग एवं प्रत्यय शब्द प्रकार, तत्सम, तद्भव, देशज, विदेशी पर्यायवाची, विलोमार्थी अनेकार्थी शब्द, अनेक शब्दों या वाक्यांश के लिए एक शब्द मुहावरें व लोकोक्तियां


अंग्रेजी भाषा Number Gender Articles pronoun adjectives verb adverb use of some important conjuction use of some importnat preposition active/passive voice direct/indirect narration synonyms/antonyms, one word substitution, spelling, proverb idioms and phrases.


गणित प्राकृतिक / पूर्ण / पूर्णांक / परिमेय / अपरिमेय / वास्तविक संख्याओं पर आधारित संक्रियायें, संख्याओं का वर्ग, धन, गुणनखण्ड, वर्गमूल धनमूल एवं घातांक नियम, महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवतर्त्य, भिन्न संख्या एवं उनकी संक्रिया, औसत, चाल, समय, दूरी


बीजगणित बीजगणित के मूलभूत नियमों / संक्रियाएं, एकचर एवं दो चर वाले रैखिक / युगपत समीकरण, औसत चाल, समय दूरी अनुपात समानुपात प्रतिशत, क्रय / विक्रय मूल्य, लाभ / हानि, साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज, रेखा एवं कोण, त्रिभुज, चतुर्भुज तथा वृत्त, गोला, बेलन, शंकु, घन, घनाभ


सामान्य ज्ञान - भारतीय राजनैतिक व्यवस्था एवं संविधान मुख्य संवैधानिक प्रावधान, मौलिक कर्तव्य एवं - अधिकार सूचना का अधिकार, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय प्रतीक राष्ट्रीय व्यक्तित्व, लोकतंत्र एवं चुनाव लोकसभा, राज्यसभा, भारतीय इतिहास एवं राष्ट्रीय आंदोलन भारतीय सभ्यता एवं सांस्कृतिक, ऐतिहासिक घटनाएं (छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा 10वीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक) 


भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास 1857 से 1947 तथा 1947 के बाद का घटनाक्रम, भुगोल छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा 10वीं तक के स्तर तक सामान्य भूगोल, - भारत एवं विश्व का भूगोल भारतीय अर्थ व्यवस्था • सामाजिक एवं आर्थिक विकास, जनसंख्या परिपेक्ष्य, सकल राष्ट्रीय उत्पादन और प्रति व्यक्ति आय पंचवर्षीय योजनाएं कृषि व ग्रामीण विकास, औद्योगिक विकास, भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंक प्रणाली, वर्तमान आर्थिक घटनाक्रम (छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा 10वीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक )


सामान्य विज्ञान छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा 10वीं तक के स्तर तक भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव तथा वनस्पति विज्ञान से संबंधित मूलभूत जानकारी।


समसामयिक घटनाक्रम खेलकूद देश विदेश जानकारियां घटनाएं खेल साहित्य  - राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय एवं छत्तीसगढ़ से संबंधित सामान्य


छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी छत्तीसगढ़ का इतिहास, भूगोल, राजनैतिक व्यवस्था, अर्थव्यवस्था शासकीय - योजनाएं पुरस्कार सम्मान, परम्परायें लोकगीत संगीत महत्वपूर्ण व्यक्तित्व एवं छत्तीसगढ़ से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषय


अन्य नियम

परीक्षा के लगभग दस दिन पूर्व एडमिट कार्ड व्यापम की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा इसे प्राप्त करने के लिए वेबसाइट में अपना Registration ID डालकर इसे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। 


परीक्षा पश्चात् भी एडमिट कार्ड को संभालकर रखें। काउंसलिंग के समय तथा सर्विस ज्वाइनिंग के समय इसे प्रस्तुत करना होगा। एडमिट कार्ड की द्वितीय प्रति व्यापम द्वारा प्रदाय नहीं किया जावेगा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जायेगा।


हेल्प लाइन संबंधी जानकारी :


ऑनलाइन आवेदन भरने में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर कार्य दिवसों में प्रातः 10.00 से सायं 5.00 बजे (कार्यालयीन समय) के बीच 0771-2972780 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही अवकाश के दिनों में मोबाइल नंबर 8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं ।


पाठ्यक्रम संबंधी जानकारी :

उक्त परीक्षा हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम वेबसाइट के “Syllabus" लिंक पर उपलब्ध है, जिसका अवलोकन


कर लेवें आवश्यक समझे तो प्रिंट आउट प्राप्त कर लेवें । 7. परीक्षा कक्ष में प्रवेश :


(अ) परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थी केवल निम्नलिखित सामग्री लायें (1) परीक्षा प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) - ऑनलाइन से प्राप्त प्रवेश पत्र में यदि फोटो प्रिंट न हुआ हो तो दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लेकर परीक्षा केन्द्र में जायें (2) नीला / काला डाटपेन ।


अभ्यर्थी अपने साथ मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस पैन कार्ड, वोटर आई डी लेकर ही परीक्षा केन्द्र में आयेंगे जिससे कि उनकी पहचान सुनिश्चित की जा सके । मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा में सम्मिलित होने से उन्हें वंचित किया जायेगा ।


अभ्यर्थी को मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा। बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।


परीक्षा केन्द्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा ।


नोट- अभ्यर्थी के पास अन्य सामग्री जैसे सामान्य केलकुलेटर, लॉगटेबिल साइंटिफिक केलकुलेटर,


पेपर, मोबाईल फोन आदि पाये जाते है तो अभ्यर्थी का प्रकरण अनुचित साधन के प्रयोग (UFM) में दर्ज किया जावेगा।


परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट बाद परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जावेगी।


परीक्षा पद्धति :


प्रश्नपत्र में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे, जिसके चार विकल्प में से एक विकल्प सही होगा, सही विकल्प पर उत्तरशीट में नीले/काले डॉट पेन से गोला को पूर्णतः भरना होगा।


मूल्यांकन पद्धति


प्रत्येक प्रश्न के चार संभावित उत्तर दिये गये होंगे। उनमें से एक उत्तर सही तथा तीन उत्तर गलत होंगे। 


प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर अंकित करने पर एक अंक एवं गलत उत्तर अथवा एक से अधिक उत्तर अंकित करने पर (-) ऋणात्मक अंक का प्रावधान होने से एक गलत उत्तर पर नियत अंक का 1/4 अंक काटे जायेंगे। 


परीक्षार्थी द्वारा जिन प्रश्नों के उत्तर अंकित नहीं किये जायेंगे उनके लिऐ शून्य (zero) अंक प्रदान किये जायेंगे। 10. दावा / आपत्ति का निराकरण :


परीक्षा सम्पन्न होने के बाद व्यापम द्वारा विषय विशेषज्ञों से प्रश्न पत्र विश्लेषण पश्चात मॉडल उत्तर तैयार कराया जाता है तथा उसे व्यापम के वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाता है। 


यदि किसी परीक्षार्थी को व्यापम द्वारा जारी मॉडल उत्तर पर आपत्ति हो तो नियत अवधि के भीतर निर्धारित प्रारूप में सप्रमाण दावा आपत्ति (किसी गाइड बुक का प्रमाण मान्य नहीं होगा) व्यक्तिगत रूप से, डाक द्वारा या ईमेल आई.डी. cgvyapam.dawaapatti2022@gmail.com से परीक्षा कोड VAJ22 लिखते हुए भेजा जा सकता है। 


प्रत्येक प्रश्न पर दावा / आपत्ति अलग-अलग प्रस्तुत करने पर उन पर विचार किया जायेगा। बिना प्रमाण के दावा / आपत्ति अमान्य किया जायेगा। 


प्राप्त दावा आपत्ति का विषय विशेषज्ञों द्वारा सूक्ष्म परीक्षण पश्चात निराकरण किया जाता है तथा मॉडल उत्तर में आवश्यक संशोधन या निरसन पश्चात अंतिम उत्तर तैयार किया जाता है, जिसे व्यापम के वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाता है 


तथा उसी के आधार पर व्यापम द्वारा उत्तरशीट का मूल्यांकन किया जाता है। व्यापम द्वारा जारी अंतिम उत्तर पर किसी भी प्रकार का दावा / आपत्ति मान्य नहीं किया जावेगा।


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


परीक्षा योजना

लेखापाल एवं कनिष्ठ लेखापाल पद हेतु -


1. चयन दो चरणों में होगी: - 150 अक


प्रथम चरण व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा द्वितीय चरण वन विकास निगम द्वारा


कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग का 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटा ( गति के संबंध में कौशल परीक्षा) - 50 अंक


75 प्रश्न ( 75 अंक) 75 प्रश्न (75 अंक)


व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा - प्रश्नों की संख्या 150 प्रश्न


प्रत्येक प्रश्न कुल अंक समय 1 अक - 150 अंक 3:00 घंटे


परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के एक प्रश्न पत्र निम्नानुसार होगा :


भाग 1 भाग 2


लेखा संबंधी कम्प्यूटर ज्ञान संबंधी, हिन्दी भाषा, अंग्रेजी भाषा, गणित, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, समसामयिक घटनाक्रम, खेलकूद, દેશ વિવેશ, છત્તીસાહ વી. સામાન્ય जानकारी


कुल 150 प्रश्न (150 अंक)


व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा के अंतर्गत उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के मामले में अर्हकारी अंक केवल 23 प्रतिशत होगे।


कौशल परीक्षा के लिए आमंत्रित किये जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या विज्ञापन में दिए गए रिक्त स्थानों की संख्या से लगभग तीन गुनी होगी। केवल वे उम्मीदवार जिन्हें मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षा में अर्ह घोषित किया जावेगा वे कौशल परीक्षा के लिए पात्र होंगे।


चयन सूची :- उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा एवं कौशल परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर गुणानुक्रम एवं प्रवर्गवार किया जाएगा।


भाग 1 "परीक्षा पाठ्यक्रम"


लेखा संबंधी लेखाकन की दोहरा लेखा प्रणाली बैंक समाधान का विवरण तलपट व्यापार, लाभ-हानि खाता, विस्तृत विवरण अपूर्ण लेखों का खाता मिलान, गैर व्यापारिक संस्थाओं का लेखा बनाना, साझेदारी लेखा बनाना, संयुक्त साहस लेखा बनाना कम्पनी संबंधी लेखा बनाना, लेखांकन का सैद्धांतिक आधार अंतिम लेख तैयार किया जाना त्रिस्तंभी रोकड़ बही तैयार करना।


भाग - 2


कम्प्यूटर ज्ञान संबंधी कम्प्यूटर का उपयोग, कम्प्यूटर के प्रमुख भाग, प्रिन्टर के प्रकार, ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम, कार्यालय के उपयोग के लायक सामान्य माईक्रोसॉफ्ट ऑफिस के अंतर्गत वई, एक्सल एवं पॉवर पाईन्ट की जानकारी इन्टरनेट के उपयोग, ई-मेल, डाक्यूमेंट सर्चिंग वेबसाईट सचिंग, विभिन्न विभागों के वेबसाईट की सामान्य जानकारी, एन्टी वायरस का उपयोग, मल्टीमिडिया का उपयोग सी.डी./ डी.वी.डी. से संबंधित जानकारी एवं गूगल, अलविस्ता, यू-ट्यूब की सामान्य जानकारी। 


विभागीय पीडीएफ


ONLINE APPLY LINK

STATUS LINK

त्रुटि सुधार लिंक

प्रवेश पत्र सूचना

प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक


मॉडल आंसर पीडीएफ


लेखापाल कनिष्ठ लेखापाल फाइनल रिजल्ट डाउनलोड लिंक

रिजल्ट सूचना पीडीएफ 


CG VYAPAM ACCOUNTANT VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ व्यापम में अकाउंटेंट की वेकेंसी सूचना, ACCOUNTANT VACANCY 2022, ACCOUNTANT JOBS 2022, CG ACCOUNTANT JOBS

Reactions

Post a Comment

0 Comments