Ticker

6/recent/ticker-posts

CG PATWARI RECRUITMENT 2022 | 301 VACANCY | छत्तीसगढ़ में पटवारी पदों की भर्ती

CG PATWARI RECRUITMENT 2022 | 301 VACANCY | छत्तीसगढ़ में पटवारी पदों की भर्ती

 

छ.ग. शासन वित्त विभाग के स्वीकृति के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य के 24 जिलों में पटवारी प्रशिक्षण हेतु 301 अभ्यर्थियों के चयन हेतु प्रतियोगी परीक्षा के लिए संबंधित जिले के ही पात्र एवं इच्छुक स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा आमंत्रित किये जाते है, पदों का विवरण निम्नानुसार है :


CG PATWARI RECRUITMENT 2022 | 301 VACANCY | छत्तीसगढ़ में पटवारी पदों की भर्ती


CG PATWARI RECRUITMENT 2022 | 301 VACANCY | छत्तीसगढ़ में पटवारी पदों की भर्ती


विभाग 

छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर


रिक्त पदों की संख्या 

कुल 301 पद 


रिक्त पद 

पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2022


पटवारी पद हेतु शैक्षणिक अर्हता :


(1) किसी मान्यता प्राप्त मंडल से (10+2) प्रणाली में हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये।
 
(2) शासकीय / अर्द्ध शासकीय या किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर अर्हता है

(3) किसी मान्यता प्राप्त संस्था से प्रोग्रामिंग में न्यूनतम 01 वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र तथा डाट एंट्री की 5000 की (key) डिप्रेशन प्रतिघंटे की गति।


कम्प्यूटर अर्हता हेतु छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मान्य किये गये प्रमाण पत्रों को ही स्वीकार किया जाएगा। 

परन्तु अनुसूचित क्षेत्र के सफल स्थानीय निवासी अभ्यर्थी जो पटवारी पद पर प्रशिक्षण हेतु चयनित होंगे, उन्हें उक्त कम्प्यूटर संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने हेतु एक वर्ष की छूट की पात्रता होगी।


वेतनमान 

वेतन मैट्रिक्स लेबल-6 का वेतनमान तथा इसके अतिरिक्त शासन द्वारा स्वीकृत अन्य भत्ते, जो कि प्रतियोगी परीक्षा में चयन उपरांत एक वर्ष का विभागीय कार्यों का प्रशिक्षण एवं उसके पश्चात् ली जाने वाली विभागीय परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने पश्चात् पटवारी के पद पर नियुक्त किये जाने पर ही देय होगा।


CG PATWARI RECRUITMENT 2022 | 301 VACANCY | छत्तीसगढ़ में पटवारी पदों की भर्ती

आयु सीमा 

दिनांक 01.01.2022 को 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये। सिगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, रायपुर द्वारा समय-समय पर जारी परिपत्रानुसार अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट की पात्रता होगी, किन्तु किसी भी स्थिति में अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी ।

निर्देश तथा शर्तें -


आवेदक को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र में उल्लेखित जिले का स्थानीय निवासी होना मान्य किया जाएगा

रिक्त पदों की संख्या में आवश्यकतानुसार कमी या वृद्धि करने का अधिकार नियोक्ता का होगा।

आवेदक द्वारा अपने आवेदन पत्र में उल्लेखित विवरण यथा जन्म दिनांक हेतु हाई स्कूल (दसवीं) की अंकसूची / प्रमाण पत्र हायर सेकेन्डरी स्कूल की अंकसूची जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र कम्प्यूटर अर्हता का प्रमाण पत्र आदि की मूल प्रतियां एवं स्व-प्रमाणित छायाप्रतियां प्रशिक्षण हेतु चयन उपरांत सत्यापन के समय प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है।

ऑनलाइन दर्ज किये गये विवरण को पूरी तरह से जांच कर लेवें। एक बार आवेदन कर दिये जाने के बाद परीक्षा के पूर्व या परीक्षा परिणाम के बाद त्रुटि सुधार के लिए किया गया कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

आवेदन पत्र भरने से पहले आवश्यक दिशा निर्देशों को अत्यंत सावधानी से पढ़े तथा सैम्पल फार्म (नमूना आवेदन पत्र) का अवलोकन करें। असत्य जानकारी प्रस्तुत करने पर अभ्यर्थिता और चयन किसी भी स्तर पर निरस्त कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।


CG PATWARI RECRUITMENT 2022 | 301 VACANCY | छत्तीसगढ़ में पटवारी पदों की भर्ती


कोई भी अभ्यर्थी जिसने विवाह के लिए नियत की गई न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।

छ.ग. लोक सेवा (महिलाओं के लिए नियुक्ति के लिए विशेष उपबंध) नियम 1997 के अनुसार विज्ञापित पदों के 30 प्रतिशत पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रखे जायेंगे।

चयनित अभ्यर्थियों को जिला चिकित्सालय के चिकित्सा बोर्ड से स्वास्थ्य फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात ही सेवा में लिया जायेगा।

समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में अभ्यर्थियों की जन्म तिथि को आधार मानकर वरीयता निर्धारित की जायेगी। जिस अभ्यर्थी की उम्र अधिक होगी उसको वरीयता प्रदान की जायेगी।

लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को स्वयं के व्यय पर परीक्षा केन्द्र तक जाना होगा। इसके लिए पृथक से कोई यात्रा व्यय नहीं दिया जायेगा।

यह चयन पूर्णतः अस्थायी है. अतएव चयन की निर्धारित शर्तों का पालन नहीं होने पर किसी भी समय सेवा समाप्त की जा सकेगी। प्रतियोगी परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों द्वारा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने एवं विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण करने उपरांत उनकी नियुक्ति 03 वर्षों की परिवीक्षा अवधि पर की जायेगी।

चयन हेतु अभ्यर्थी की पात्रता / अपात्रता के संबंध में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार राज्य शासन का होगा एवं कर्मचारियों को पदस्थापना तत्समय उपलब्ध पदों के आधार पर ही की जायेगी। पदस्थापना के संबंध में किसी प्रकार का अभ्यावेदन स्वीकार्य नहीं होगा।

छत्तीसगढ़ में पटवारी भर्ती का इन्तजार कर रहे युवको बेरोजगारों के लिए खुश खबरी है कि राज्य शासन ने 2022 में पटवारी भर्ती के लिए सूचना जारी कर राज्य के सभी जिलों में वर्गवार रिक्तियों की संख्या जारी की गई है जिसकी जानकारी दी जा रही है। 


पटवारी भर्ती परीक्षा / पटवारी प्रशिक्षण परीक्षा की तैयारी का रहे लोगों के लिए बहुत ही अच्छा अवसर है जिसमे छत्तीसगढ़ व्यापम छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा उक्त परीक्षा आयोजित किया जायेगा जिसमे ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा। 


जिसमे विधिवत सभी भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण की जाएगी जिसकी सभी प्रक्रिया की जानकारी समय समय पर दी जाएगी।


 

CG PATWARI RECRUITMENT 2022 | 301 VACANCY | छत्तीसगढ़ में पटवारी पदों की भर्ती

 



पद के लिए पुनरीक्षित वेतनमान दर्शाया गया है तथा निर्धारित वेतनमान में शासन द्वारा समय समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ते एवं अन्य भत्ते देय होंगे, जो कि प्रतियोगी परीक्षा में चयन उपरांत एक वर्ष का विभागीय कार्यों का प्रशिक्षण एवं उसके पश्चात ली जाने वाली विभागीय परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने पश्चात पटवारी के पद पर नियुक्त किये जाने पर ही देय होगा।

शासकीय सेवा में नियुक्ति हेतु सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों एवं छत्तीसगढ़ भू-अभिलेख, तृतीय श्रेणी अराजपत्रित (कार्यपालिक एवं तकनीकी) सेवा भर्ती नियम 2014 में पटवारी पद पर चयन हेतु उल्लेखित शर्तों की पूर्ति की जाने पर ही नियुक्ति की पात्रता होगी।

परीक्षा पद्धति : 

इस परीक्षा में सम्बंधित पाठ्यक्रमों पर आधारित 150 अंकों के 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे।


मूल्यांकन पद्धति प्रत्येक प्रश्न के चार संभावित उत्तर दिये गये होंगे उनमें से एक उत्तर सही तथा तीन उत्तर गलत होंगे। 

प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर अंकित करने पर एक अंक एवं गलत उत्तर अथवा एक से अधिक उत्तर अंकित करने पर (-) ऋणात्मक अंक का प्रावधान होने से एक गलत उत्तर पर 1/4 अंक काटे जायेंगे। 

परीक्षार्थी द्वारा जिन प्रश्नों के उत्तर अंकित नहीं किये जायेंगे उनके लिए शून्य (zero) अंक प्रदान किये जायेंगे।

चयन प्रक्रिया छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर अभ्यर्थियों की जिलेवार मेरिट सूची तैयार की जावेगी प्रत्येक जिले की संयुक्त प्रावीण्य सूची वर्गवार (OBC, SC, ST, Female, Ex Serviceman) प्रावीण्य सूची विभाग को सौंप जायेगी

जिसके आधार पर दस्तावेजों के सत्यापन पश्चात् पात्र पाये जाने पर नियोक्ता द्वारा नियमानुसार चयन की कार्यवाही की जावेगी।


CG PATWARI RECRUITMENT 2022 | 301 VACANCY | छत्तीसगढ़ में पटवारी पदों की भर्ती

परीक्षा पाठ्यक्रम

SYLLABUS FOR PATWARI TRAINING SELECTION EXAMINATION TOTAL QUESTIONS: 150, TOTAL MARKS-150

भाग-"क"

कम्प्यूटर संबंधी समान्य ज्ञान

( प्रश्न पत्र के इस भाग के 20 अंकों के कुल 20 प्रश्न होंगे) अंक- 20

● कम्प्यूटर का उपयोग कम्प्यूटर का उपयोग कहाँ-कहाँ एवं किस लिए किया जाता है। इसकी सामान्य जानकारी

● कम्प्यूटर के प्रमुख भाग - सी.पी.यू. इनपुट डिवाईस आउटपुट डिवाईस की सामान्य जानकारी

• प्रिंटर के प्रकार इंकजेट, लेजरजेट एवं अन्य प्रकार के प्रिंटर आपरेटिंग सिस्टम के नाम MS DOS, कमर्शियल एवं ओपन सोर्स, आपरेटिंग सिस्टम के नाम

• कार्यालय के उपयोग के लायक सामान्य माईक्रोसॉफ्ट ऑफिस के अंतर्गत वर्ड, एक्सेल एवं पॉवर पॉइंट की जानकारी । 

इंटरनेट के उपयोग - ई-मेल, डाक्यूमेंट सचिंग, वेवसाईट सर्फिंग विभिन्न सरकारी विभागों के वेवसाईट की सामान्य जानकारी । एंटीवायरस के उपयोग कम्प्यूटर वायरस से होने वाले नुकसान एवं कम्प्यूटर वायरस की

सामान्य जानकारी

मल्टीमीडिया के उपयोग ऑडियों, वीडियों एवं टेक्स्ट का उपयोग करने की सामान्य जानकारी • सी.डी./ डी.व्ही.डी. से संबंधित सामान्य जानकारी ।

• गूगल अलविस्ता, यू-ट्यूब की सामान्य जानकारी सर्च इंजिन से वांछित जानकारी कैसे प्राप्त की जाए इसकी सामान्य जानकारी


हिन्दी व्याकरण सहित

अंक - 10 ( प्रश्न पत्र के इस भाग में 10 अंकों के कुल 10 प्रश्न होंगे)

• स्वर, व्यंजन, वर्तनी

• लिंग, वचन, काल

• संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण क्रिया, क्रिया विशेषण, कारक समास रचना एवं प्रकार
• संधि- स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि

• रस व अलंकार, दोहा, छंद, सोरठा

• व्याकरणिक अशुद्धियां

• शब्द रचना उपसर्ग एवं प्रत्यय,

शब्द प्रकार, तत्सम, तदभव, देशज विदेशी • पर्यायवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी शब्द, अनेक शब्दों या वाक्यांश के लिए एक शब्द

मुहावरे व लोकोक्तियां ।

अंग्रेजी

General English with Grammer ( प्रश्न पत्र के इस भाग में 10 अंकों के कुल 10 प्रश्न होंगे)

ENGLISH GRAMMAR • Number, Gender, Articles

Pronoun, Adjectives, Verb, Adverb Use of some important Conjunctions:

• Use of some Important preposition

TRANSFORMATION OF SENTENCES

Active /Passive Voice ● Direct / Indirect Narration

UNIT-3 VOCABULARY -

• Synonyms / Antonyms

One word substitution

Spellings

Proverb, Idioms and phrases


CG PATWARI RECRUITMENT 2022 | 301 VACANCY | छत्तीसगढ़ में पटवारी पदों की भर्ती

गणित


( प्रश्न पत्र के इस भाग में 30 अंकों के कुल 30 प्रश्न होंगे )

प्राकृतिक / पूर्ण / पूर्णांक / परिमेय / अपरिमेय / वास्तविक संख्याओं पर आधारित संक्रियायें।

• संख्याओं का वर्ग, घन, गुणनखण्ड, वर्गमूल, घनमूल एवं घातांक नियम

• महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्त्य

भिन्न संख्या एवं उनकी संक्रिया

• औसत, चाल, समय, दूरी

बीजगणित बीजगणित के मूलभूत नियमों / संक्रियाऐं ब. एक चर एवं दो चर वाले रैखिक / युगपत समीकरण स. औसत चाल, समय, दूरी

• अनुपात-समानुपात

• प्रतिशत क्रय / विक्रय मूल्य लाभ / हानि

• साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज

• रेखा एवं कोण

त्रिभुज, चतुर्भुज तथा वृत्त ।

गोला, बेलन, शंकु, घन, घनाभ

( प्रश्न पत्र के इस भाग में 15 अंकों के कुल 15 प्रश्न होंगे)

सामान्य मानसिक योग्यता

इस भाग में निम्नांकित से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे :

तर्क करना, संबंध देखना, एनालॉजी, अंकिक योग्यता आदि ।

इन कारणों का परीक्षण करने के लिए सामान्यतः इस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं - विषमता को पहचानना आंकिक श्रेणी, अक्षर श्रेणी अक्षर अंक और चित्रों द्वारा संबंध देखना, सांकेतिक भाषा, छुपे हुए चित्र, वर्ग एवं अंक, गणितीय संक्रियाएँ चित्रों का मिलान, विभिन्न प्रकार के पैटर्न आदि-आदि

सामान्य ज्ञान :

( प्रश्न पत्र के इस भाग में 35 अंकों के कुल 35 प्रश्न होंगे)

1. भारतीय राजनैतिक व्यवस्था एवं संविधान - मुख्य संवैधानिक प्रावधान, मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार सूचना का अधिकार, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्रीय व्यक्तित्व, लोकतंत्र एवं चुनाव लोकसभा, राज्य सभा

2. भारतीय इतिहास एवं राष्ट्रीय आंदोलन - भारतीय सभ्यता एवं सांस्कृतिक, ऐतिहासिक घटनाएं

(छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 10वीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक), भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास


CG PATWARI RECRUITMENT 2022 | 301 VACANCY | छत्तीसगढ़ में पटवारी पदों की भर्ती

1857 से 1947 तथा 1947 के बाद का घटनाक्रम


भूगोल छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 10वीं तक के स्तर तक सामान्य भूगोल, भारत एवं विश्व का भूगोल भारतीय अर्थ व्यवस्था सामाजिक एवं आर्थिक विकास, जनसंख्या परिप्रेक्ष्य सकल राष्ट्रीय उत्पादन और प्रति व्यक्ति आय पंचवर्षीय योजनाएँ, कृषि व ग्रामीण विकास, औद्योगिक विकास, भारतीय अर्थव्यवस्था बैंक प्रणाली वर्तमान आर्थिक घटनाक्रम ( छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 10वीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक )

सामान्य विज्ञान छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 10वीं तक के स्तर तक भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव तथा वनस्पति विज्ञान से संबंधित मूलभूत जानकारी समसामयिक घटनाक्रम खेलकूद, देश विदेश

( प्रश्न पत्र के इस भाग में कुल 15 अंकों के कुल 15 प्रश्न होंगे)

राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय एवं छत्तीसगढ़ से संबंधित सामान्य जानकारियां घटनाऐं खेल साहित्य छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी

( प्रश्न पत्र के इस भाग में कुल 15 अंकों के कुल 15 प्रश्न होंगे )

छत्तीसगढ़ का इतिहास, भूगोल, राजनैतिक व्यवस्था अर्थव्यवस्था शासकीय योजनाएं, पुरस्कार- सम्मान, परम्परायें लोकगीत-संगीत महत्वपूर्ण व्यक्तिव एवं छत्तीसगढ़ से संबंधित अन्य महत्पूर्ण विषय ।

नौकरी का स्थान 

  • बलौदाबाजार भाटापारा 
  • गरियाबंद 
  • धमतरी
  • महासमुन्द
  • दुर्ग
  • बालोद
  • बेमेतरा
  • राजनांदगांव
  • कबीरधाम
  • बस्तर
  • कांकेर
  • नारायणपुर
  • सुकमा
  • बीजापुर
  • गौरेला-पेण्ड्रा
  • मरवाही
  • मुंगेली
  • कोरबा
  • रायगढ़
  • जाजगीर-चांपा
  • सरगुजा
  • सूरजपुर
  • बलरामपुर
  • रामानुजगंज
  • जशपुर
  • कोरिया


आवेदन का प्रकार 

ONLINE


आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  350

अनुसूचित जाति / जनजाति  200

अन्य पिछड़ा वर्ग  250


अनिवार्यता 

विस्तृत विज्ञापन आवश्यक शैक्षणिक अर्हता, शारीरिक मापदण्ड, आयु सीमा पाठ्यक्रम, भर्ती प्रक्रिया नियम एवं शर्ते, परीक्षा तिथि, परीक्षा शहर आदि संबंधी जानकारी व्यापमं के वेबसाइट पर बाद में दी जाएगी देखे जा सकते हैं। 


आवेदन की प्रारंभिक तिथि 

4/3/2022


आवेदन की अंतिम तिथि 

23/03/2022


त्रुटि सुधार 

23 - 25 मार्च 2022


परीक्षा तिथि 

24/04/2022


परीक्षा केंद्र 

प्रदेश के 28 जिला मुख्यालय 


आवेदन कैसे करें 

ऑनलाइन आवेदन करें 


CG PATWARI RECRUITMENT 2022 | 301 VACANCY | छत्तीसगढ़ में पटवारी पदों की भर्ती


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री



रिजल्ट डाउनलोड लिंक

पटवारी फाइनल आंसर सूचना पीडीएफ


CG PATWARI RECRUITMENT 2022 | 301 VACANCY | छत्तीसगढ़ में पटवारी पदों की भर्ती, CG PATWARI VACANCY 2022, PATWARI VACANCY 2022, PATWARI JOBS 2022, JOBS

Reactions

Post a Comment

0 Comments