SECL COALFIELD FOREMAN RECRUITMENT 2022 | एसईसीएल कोलफील्ड में फोरमैन की भर्ती
केवल एसईसीएल में कार्यरत विभागीय कर्मचारियों के लिए
एसईसीएल में कार्यरत विभागीय कर्मचारियों का सहायक फोरमन (विधुत) ग्रेड "सी" के पद पर चयन के लिए आवेदन मंगाया जा रहा है जिसकी जानकारी दी जा रही है
विभाग
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड SEEPAT ROAD, BILASPUR, DISTT- BILASPUR (CG) 495 006 Office of the Non Executive Estb. Department
रिक्त पदों की संख्या
कुल 77 पद
रिक्त पद
सहायक फोरमैन ( विद्युत् )
योग्यता
supervisory certificate of competency
electrical supervisor
आवेदन की अंतिम तिथि
हार्ड कॉपी (आवेदन मूल रूप में) एवं हस्ताक्षरित अनुलग्नक-II मूलप्रति प्राप्त होने की अंतिम तिथि- दिनांक 10.02.2022.
आवेदन कैसे करें
क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक के माध्यम से मुख्य प्रबंधक (का / एनईई) एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर के कार्यालय में आवेदन प्राप्त होने की तिथि निम्नानुसार होगी।
(क) आवेदन पत्र की स्कैन्ड कॉपी (Scanned Copy) एवं संलग्नित अनुलग्नक-II में वांछित विवरण एक्सलशीट में एवं हस्ताक्षरित स्कैन्ड कॉपी (Scanned Copy) ई-मेल आईडी persnee.secl@coalindia.in क्षेत्र द्वारा प्रेषित करने की अंतिम तिथि दिनांक 03.02.2022.
(ख). हार्ड कॉपी (आवेदन मूल रूप में) एवं हस्ताक्षरित अनुलग्नक-II मूलप्रति प्राप्त होने की अंतिम तिथि- दिनांक 10.02.2022.
SECL COALFIELD FOREMAN RECRUITMENT 2022 | एसईसीएल कोलफील्ड में फोरमैन की भर्ती
आवेदक कर्मचारी के लिए आवश्यक जानकारी / दिशा-निर्देश:
अधिसूचित पद हेतु एसईसीएल में कार्यरत विभागीय कर्मचारियों से निर्धारित प्रपत्र में किए गए आवेदन ही स्वीकार किए जायेंगे।
आवेदन पत्र का नमूना अनुलग्नक (1) इस अधिसूचना के साथ संलग्न है। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि संलग्न नमूने को सावधानी पूर्वक पढ़े और उसे पूर्ण करें। उक्त आवेदन प्रपत्र एसईसीएल के वेबसाईट के लिंक http://www.secl-cil.in/career.php से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
एसईसीएल के क्षेत्रों / यूनिटों स्तर पर आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि- दिनांक - 27.01.2022 अपूर्ण आवेदन और अंतिम तिथि के बाद प्रस्तुतकिये जाने वाले आवेदन पत्रों को अस्वीकार कर दिया जाएगा।
आवेदन करने वाले कर्मचारी को अपने आवेदन में यह स्पष्ट करना होगा कि उनके कार्य की प्रकृति भूमिगत (अण्डरग्राण्ड) या सतह (सरफेस) है।
आवेदक द्वारा निम्नलिखित दस्तावेज आवेदन के साथ संलग्न किया जाना अपेक्षित है : (क). शैक्षणिक योग्यता के संबंध में अंकसूची / प्रमाणपत्र की स्व-हस्ताक्षरित प्रतिलिपि । (ख) तकनीकी योग्यता के संबंध में अंकसूची / प्रमाणपत्र की स्व-हस्ताक्षरित प्रतिलिपि
SECL COALFIELD FOREMAN RECRUITMENT 2022 | एसईसीएल कोलफील्ड में फोरमैन की भर्ती
विद्युत नियम (Electricity Rules) के अधीन खदान के लिए मान्य विद्युत पर्यवेक्षीय प्रमाण पत्र (Electrical Supervisorship Certificate valid for mines under Electricity Rules)
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग की जाति प्रमाण-पत्र ( जाति प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी का ओहदा तहसीलदार या उससे ऊपर का होना चाहिए)।
चयन प्रक्रिया के दौरान या भविष्य में कभी भी आवेदक द्वारा जानबूझकर किसी तथ्य को छुपाने अथवा गलत या झूठी जानकारी देने संबंधी जानकारी प्राप्त होती है / का संज्ञान होता है तो उस स्थिति में संबंधित आवेदक / कर्मचारी की उम्मीदवारी को तत्काल निरस्त किया जायेगा साथ ही कम्पनी के प्रमाणित स्थाई आदेश के प्रावधानों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
जिन कर्मचारियों के विरुद्ध चयन प्रक्रिया पूर्ण होने तक विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही लम्बित होगी वे उक्त पद पर चयन हेतु पात्र नहीं होंगे। आवेदन पत्र अग्रेषित करने के बाद यदि कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही आरंभ की जाती है तो उसकी जानकारी (आरोप-पत्र के ( विवरण सहित ) मुख्य प्रबंधक (का / एनईई) एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर को यथाशीघ्र प्रेषित किया जाना है।
अधिकारी संवर्ग में होने वाली किसी भी चयन प्रक्रिया से संबंधित आवेदक / कर्मचारी को चयन आदेश जारी होने की तिथि से दो (2) वर्ष अवधि के लिए वंचित (डिबार्ड) किया जायेगा।
SECL COALFIELD FOREMAN RECRUITMENT 2022 | एसईसीएल कोलफील्ड में फोरमैन की भर्ती
लिखित परीक्षा / ट्रेड टेस्ट प्राप्त आवेदनों की एसईसीएल मुख्यालय स्तर पर स्कूटनी की जायेगी।
स्कूटनी के पश्चात् जिन आवेदकों के आवेदन अपेक्षित अर्हता को पूर्ण करेंगे, उनकी सूची जारी की जायेगी। तदोपरान्त योग्य पाये गए कामगारों के लिये कैडर स्कीम के अंतर्गत लिखित परीक्षा / ट्रेड टेस्ट का आयोजन केन्द्रीयकृत रूप से एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में किया जायेगा। परीक्षा स्थल एवं परीक्षा तिथि की सूचना अलग से दी जायेंगी।
लिखित परीक्षा / ट्रेड टेस्ट में भाग लेने के लिए आवेदक सीआईएल के टी.ए./ डी.ए. नियम अनुसार अधिकृत श्रेणी के किराया और यात्रा भत्ते के लिए पात्र होंगे।
SECL COALFIELD FOREMAN RECRUITMENT 2022 | एसईसीएल कोलफील्ड में फोरमैन की भर्ती, SECL COALFIELD FOREMAN RECRUITMENT 2022, एसईसीएल कोलफील्ड में फोरमैन
0 Comments