FOOD INSPECTOR VACANCY 2022 | फूड इंस्पेक्टर की वेकेंसी
विभाग
कार्यालय संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय ब्लॉक 2, तृतीय तल, इंद्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर (Email ID directorateoffood@gmail.com)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 84 रिक्त पदों
रिक्त पद
खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक
किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण
नौकरी का स्थान
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले
अम्बिकापुर बैकुण्ठपुर बिलासपुर दंतेवाडा धमतरी दुर्ग जगदलपुर जांजगीर-चांपा जशपुर नगर कांकेर कबीरधाम कोरबा महासमुंद रायगढ रायपुर राजनांदगाँव
परीक्षा का स्थान
- महाविद्यालय का नाम
- राजीव गांधी शासकीय पी.जी. महाविद्यालय, अम्बिकापुर
- शासकीय महाविद्यालय, बैकुण्ठपुर (कोरिया)
- शासकीय ई. राघवेन्द्र राव, स्नातकोत्तर विज्ञान महा. बिलासपुर,
- शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दंतेवाड़ा
- बाबू छोटेलाल शासकीय पी.जी. महाविद्यालय, धमतरी विश्वनाथ तामस्कर शासकीय कला एवं विज्ञान महा. दुर्ग
- शासकीय पी.जी. महाविद्यालय जगदलपुर
- शासकीय पी.जी. टी.सी.एल. महाविद्यालय, जांजगीर-चांपा
- शासकीय पी.जी.एन.ई.एस. महाविद्यालय, जशपुर नगर
- भानुप्रतापदेव शासकीय पी.जी. महाविद्यालय, कांकेर
- आचार्य पंथ श्री गृधमुनि नाम साहेब शास महा, कबीरधाम
- शासकीय पी.जी. महाविद्यालय कोरबा
- शासकीय महाविद्यालय, महासमुंद
- किरोड़ीमल शास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय,
- रायगढ शासकीय नागार्जुन पी.जी. विज्ञान महाविद्यालय,
- रायपुर शासकीय पी.जी. दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगाँव
आवेदन का प्रकार
ऑनलाइन आवेदन करना होगा
FOOD INSPECTOR VACANCY 2022 | फूड इंस्पेक्टर की वेकेंसी
वेतन
वेतन मैट्रिक्स लेवल 7
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि
त्रुटि सुधार
व्यापम की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि
परीक्षा की तिथि (संभावित)
परीक्षा का समय
परीक्षा शुल्क
परीक्षा तिथि
दिनांक 20/2/2022
आवेदन कैसे करें
दिए गए ऑनलाइन आवेदन लिंक से आवेदन करें
अन्य नियम एवं शर्तें
खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक के पद पर सीधी भर्ती से नियुक्ति छत्तीसगढ़ शासन, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
"छत्तीसगढ़ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण (अराजपत्रित कार्यपालिक) सेवा भर्ती नियम 2013" के प्रावधान अनुसार छत्तीसगढ़ शासन, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधीन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय में "खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक के 84 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी पात्र अभ्यार्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाईट vyapam.cgstate.gov.in पर आमंत्रित किये जाते हैं।
FOOD INSPECTOR VACANCY 2022 | फूड इंस्पेक्टर की वेकेंसी
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि धारण कर्ता हो ।
विस्तृत विज्ञापन, पाठ्यक्रम, ऑनलाईन आवेदन एवं शुल्क भुगतान की विधि तथा अन्य जानकारी व्यापम की वेबसाईट vyapam.cgstate.gov.in पर देखा जा सकता है।
अभ्यर्थी अपने साथ मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, पैन कार्ड, वोटर आई डी लेकर ही परीक्षा केन्द्र में आयेंगे
जिससे कि उनकी पहचान सुनिश्चित की जा सके । मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा में सम्मिलित होने से उन्हें वंचित किया जायेगा ।
अभ्यर्थी को मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा। बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा केन्द्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा
नोट- अभ्यर्थी के पास अन्य सामग्री जैसे सामान्य केलकुलेटर, लॉगटेबिल साइंटिफिक केलकुलेटर, पेपर, मोबाईल फोन आदि पाये जाते है तो अभ्यर्थी का प्रकरण अनुचित साधन के प्रयोग (UFM) में दर्ज किया जावेगा।
परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट बाद परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जावेगी।
FOOD INSPECTOR VACANCY 2022 | फूड इंस्पेक्टर की वेकेंसी
परीक्षा पद्धति :
प्रश्नपत्र में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे, जिसके चार विकल्प में से एक विकल्प सही होगा, सही विकल्प पर उत्तरशीट में नीले/काले डॉट पेन से गोला को पूर्णतः भरना होगा।
मूल्यांकन पद्धति :
प्रत्येक प्रश्न के चार संभावित उत्तर दिये गये होंगे। उनमें से एक उत्तर सही तथा तीन उत्तर गलत होंगे। प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर अंकित करने पर एक अंक एवं गलत उत्तर अथवा एक से अधिक उत्तर अंकित करने पर (-) ऋणात्मक अंक का प्रावधान होने से एक गलत उत्तर पर नियत अंक का 1/4 अंक काटे जायेंगे।
दावा / आपत्ति का निराकरण :
परीक्षार्थी द्वारा जिन प्रश्नों के उत्तर अंकित नहीं किये जायेंगे उनके लिऐ शून्य (zero) अंक प्रदान किये जायेंगे। परीक्षा सम्पन्न होने के बाद व्यापम द्वारा विषय विशेषज्ञों से प्रश्न पत्र विश्लेषण पश्चात मॉडल उत्तर
तैयार कराया जाता है तथा उसे व्यापम के वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाता है। यदि किसी परीक्षार्थी को व्यापम द्वारा जारी मॉडल उत्तर पर आपत्ति हो तो नियत अवधि के भीतर निर्धारित प्रारूप में सप्रमाण दावा / आपत्ति (किसी गाइड बुक का प्रमाण मान्य नहीं होगा।)
व्यक्तिगत रूप से, डाक या ईमेल आई.डी. द्वारा cgvyapam.dawaapatti2022@gmail.com से परीक्षा कोड FCFI22 लिखते हुए भेजा जा सकता है। प्रत्येक प्रश्न पर दावा / आपत्ति अलग-अलग प्रस्तुत करने पर उन पर विचार किया जायेगा।
बिना प्रमाण के दावा / आपत्ति अमान्य किया जावेगा प्राप्त दावा / आपत्ति का विषय विशेषज्ञों द्वारा सूक्ष्म परीक्षण पश्चात निराकरण किया जाता है तथा मॉडल उत्तर में आवश्यक संशोधन या निरसन पश्चात अंतिम उत्तर तैयार किया जाता है, जिसे व्यापम के वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाता है
तथा उसी के आधार पर व्यापम द्वारा उत्तरशीट का मूल्यांकन किया जाता है । व्यापम द्वारा जारी अंतिम उत्तर पर किसी भी प्रकार का दावा / आपत्ति मान्य नहीं किया जावेगा।
FOOD INSPECTOR VACANCY 2022 | फूड इंस्पेक्टर की वेकेंसी
त्रुटि पूर्ण प्रश्न, उसका निरस्तीकरण एवं बदले में दिया गया अंक :
परीक्षा उपरांत छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा विषय विशेषज्ञों से प्रत्येक प्रश्न के परीक्षण पश्चात् मॉडल उत्तर एवं दावा / आपत्ति के निराकरण पश्चात अंतिम उत्तर तैयार कराया जाता है। विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रश्न
को त्रुटिपूर्ण पाए जाने पर निरस्त कर दिया जाता है।
निम्नलिखित कारणों से प्रश्न निरस्त किए जा सकते हैं 1. प्रश्न की संरचना गलत हो,
उत्तर के रूप में दिये गये विकल्पों में एक से अधिक विकल्प सही हो, कोई भी विकल्प सही न हो
किसी प्रश्न के हिन्दी और अंग्रेजी रुपांतर में अंतर हो निकलते हों और एक भी सही उत्तर स्पष्ट न होता हो, 5 मुद्रण त्रुटि हुई हो जिससे सही उत्तर प्राप्त न हो
विषय विशेषज्ञ समिति द्वारा की गई अनुशंसा अनुसार ऐसे निरस्त किए गए प्रश्नों के लिये सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा में उनके द्वारा अर्जित अंकों के अनुपात में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल अंक प्रदान करता है, भले ही उसने निरस्त किए गए प्रश्नों को हल किया हो या नहीं।
पात्रता :- आवेदन हेतु पात्रता के संबंध में विभागीय नियम देखें केवल वे अभ्यर्थी पात्र होंगे जो विभागीय नियमों में दी गई शर्तें पूरी करते हों। मात्र आवेदन पत्र प्रेषित करना अथवा परीक्षा में सम्मिलित होना अभ्यर्थी को पात्र नहीं बनाता है। :
FOOD INSPECTOR VACANCY 2022 | फूड इंस्पेक्टर की वेकेंसी
ऑनलाइन आवेदन करने की विधि
ऑनलाइन आवेदन करने की विधि की जानकारी व्यापम की वेबसाइट के लिंक पर उपलब्ध फाइल से प्राप्त की जा सकती है ।
ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार करने की विधि :
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के बाद अभ्यर्थी को भरे हुए आवेदन में त्रुटि सुधार हेतु निम्न निर्देश -
त्रुटि सुधार हेतु अभ्यर्थी " Track Application Status" में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन ID डालेगा । फिर Captcha Enter करेगा। तदुपरांत OTP उसके ई-मेल व मोबाइल पर उपलब्ध होगा
OTP प्रविष्ट करने के बाद अभ्यर्थी को अपना ऑनलाइन आवेदन दिखेगा अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में पूर्व में की गई प्रविष्टियों को सुधार सकता है।
त्रुटि सुधार हेतु अभ्यर्थी को 50/- रू. का शुल्क ऑनलाइन अदा करना होगा। शुल्क जमा होने के उपरांत ही सुधार की गई प्रविष्टियाँ मान्य होगी ।
अगर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन भरने तथा परीक्षा शुल्क जमा करने के उपरांत श्रेणी (Category) में सुधार करता है तो परीक्षा शुल्क की अंतर की राशि का वहन वह स्वयं करेगा किन्तु अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा शुल्क की राशि पूर्व में अधिक दी गई है तो व्यापम द्वारा उसे वापस नहीं किया जावेगा।
OMR उत्तरशीट में किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार की सुविधा नहीं दी जायेगी । 6. ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टि / त्रुटि सुधार कर की गई प्रविष्टि के अनुसार ही प्रवेश पत्र जारी
किया जावेगा । पश्चात् परीक्षा प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर त्रुटि सुधार नहीं होगा । प्रवेश पत्र जारी होने के बाद, परीक्षा उपरांत एवं परीक्षा परिणाम के बाद त्रुटि सुधार संबंधी कोई भी अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। त्रुटि सुधार के लिए हार्ड कॉपी / सॉफ्ट कॉपी में व्यापम को भेजा गया कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। 7
FOOD INSPECTOR VACANCY 2022 | फूड इंस्पेक्टर की वेकेंसी
प्रवेश पत्र संबंधी जानकारी :
परीक्षा के लगभग दस दिन पूर्व एडमिट कार्ड व्यापम की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा इसे प्राप्त करने के लिए वेबसाइट में अपना Registration ID डालकर इसे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
परीक्षा पश्चात् भी एडमिट कार्ड को संभालकर रखें। काउंसलिंग के समय तथा सर्विस ज्वाइनिंग के समय इसे प्रस्तुत करना होगा। एडमिट कार्ड की द्वितीय प्रति व्यापम द्वारा प्रदाय नहीं किया जावेगा ।
पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जायेगा।
हेल्प लाइन संबंधी जानकारी
ऑनलाइन आवेदन भरने में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर कार्य दिवसों में प्रातः 10.00 से सायं 5.00 बजे (कार्यालयीन समय) के बीच 0771-2972780 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही अवकाश के दिनों में मोबाइल नंबर 7470470609 पर संपर्क कर सकते हैं ।
पाठ्यक्रम संबंधी जानकारी :
उक्त परीक्षा हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम वेबसाइट के “Syllabus” लिंक पर उपलब्ध है, जिसका अवलोकन कर लेवें आवश्यक समझे तो प्रिंट आउट प्राप्त कर लेवें ।
परीक्षा कक्ष में प्रवेश :
(अ) परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थी केवल निम्नलिखित सामग्री लायें
(1) परीक्षा प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) ऑनलाइन से प्राप्त प्रवेश पत्र में यदि फोटो प्रिंट न
हुआ हो तो दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लेकर परीक्षा केन्द्र में जायें (2) नीला / काला डाटपेन ।
FOOD INSPECTOR VACANCY 2022 | फूड इंस्पेक्टर की वेकेंसी
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
- 5 रूपये का डाक टिकट लगा दो खाली छोटा लिफाफा
- एक बड़ा लिफाफा
- आवेदन प्रारूप
0 Comments