निर्धारित अर्हता
1. शासन अथवा शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से आठवी कक्षा उत्तीर्ण
2. अभ्यार्थी शारीरिक रूप से निःशक्त न हो
3. पुरूष अभ्यर्थी के लिए ऊंचाई 165 से. मी. से कम न हो / महिला अभ्यर्थी के लिए ऊंचाइ 152 से. मी. से कम न हो।
4. के पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी के लिए ऊंचाइ एवं आयु के समानुपात में शारीरिक वजन, चिकित्सा मानक के अनुसार होना आवश्यक है।
5. किसी शासकीय संस्था में मसाजर के रूप में कार्य करने का न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव।
नियम व शर्ते:
1. आवेदक जशपुर जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
2. उम्मीद्वार की न्यूनतम आयु 01/01/2022 को 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए अनुसुचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / महिला / पुरुष / विधवा / परित्यक्ता / तलाकशुदा तथा निःशक्त आदि को अधिकतम आयु सीमा में शासन द्वारा नियमानुसार देय अतिरिक्त छूट का लाभ प्राप्त होगा, किंतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।
3. चयन मेरिट के आधार पर किया जावेंगा।
8TH PASS JOB IN CG | छत्तीसगढ़ में आठवीं पास के लिए जॉब
4. वांछित प्रमाण पत्रों एवं अंकसूची की अभिप्रमाणित छायाप्रति सहित उम्मीदवार का आवेदन दिनांक 10/02/2022 तक साय: 05.00 बजे तक पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट अथवा अधिकृत कोरियर से कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी जशपुर में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। आवेदन पत्र सीधे स्वीकार नहीं किये जायेगे तथा डाक अथवा अन्य किसी कारण से विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा
5. प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किये गये जशपुर जिले के मूल निवासी प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
6. अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में कोई सूचना नहीं दी जावेगी तथा ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिए जावेगें।
7. रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
8. जन्म तिथि दर्शाने वाली शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की स्वयं द्वारा अभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
9. छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 से शासित होगें।
10. लिफाफे के ऊपर "पद का नाम, वर्ग, आवेदक का नाम व पता " स्पष्ट रूप से अवश्य लिखा जावें।
11. उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में ही करें अन्यथा आवेदन अमान्य कर दिया जावेगा।
12. विवाहित महिला उम्मीदवारों को / उपनाम परिवर्तन संबंधी दस्तावेज / शपथपत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
8TH PASS JOB IN CG | छत्तीसगढ़ में आठवीं पास के लिए जॉब
13. शासकीय / अर्धशासकीय अथवा किसी निजी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को अपना आवेदन नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण-पत्र सहित प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है।
14. उम्मीदवारों का नवीनतम पासपोर्ट साईज का फोटोग्राफ आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर चिपकाया जावे जो कि स्वंय द्वारा अभिप्रमाणित हो ।
15. आवेदन के साथ संलग्न समस्त छायाप्रतियां स्वयं द्वारा अभिप्रमाणित होना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा।
16. कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए नियत की गई न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के लिए पात्र नही होगा।
17. चयन उपरान्त यदि कोई जानकारी असत्य पायी जाती है तो की गई नियुक्ति निरस्त कर दी जाएगी तथा संबंधित के विरूध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
18. उम्मीदवार का चयन होने पर कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से 01 माह के भीतर जिला मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर स्वयं के व्यय से स्वास्थ्य परीक्षण कराना होगा और परीक्षण संबंधी उपयुक्तता प्रमाण पत्र इस कार्यालय में जमा करना अनुवार्य होगा।
19. नियुक्ति हेतु सिफारिस करने एवं किसी भी प्रकार का दबाव डलवाने वाले अभ्यार्थी के आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।
20. किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति में चयन समिति द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।
21. आवेदन पत्र का प्रारूप एवं अन्य विवरण कार्यालयीन समय में जिला आयुर्वेद अधिकारी कार्यालय जशपुर के सूचना पटल पर देखे जा सकते है।
0 Comments