Ticker

6/recent/ticker-posts

DHAMTARI DISTRICT AND SESSION COURT VACANCY 2022 | धमतरी जिला एवं सत्र न्यायालय में वेकेंसी

DHAMTARI DISTRICT AND SESSION COURT VACANCY 2022 | धमतरी जिला एवं सत्र न्यायालय में वेकेंसी


विभाग 

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, धमतरी, जिला धमतरी (छ0ग0)


रिक्त पदों की संख्या 

कुल 9 पद 


रिक्त पद
 

सहायक प्रोग्रामर


स्टेनोग्राफर अंग्रेजी


स्टेनोग्राफर हिन्दी


सहायक ग्रेड-तीन 

सिस्टम असिस्टेंट 



भर्ती की पात्रता एवं शर्तें


सहायक प्रोग्रामर के पद के लिए


छ0ग0 वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मेट्रिक्स लेवल-09 (रूपये 38100-120400) यूनिक्स / ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर / विण्डोज एन.टी में कार्य करने के अनुभव के साथ निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता :



किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान या संबंधित विषय में एम.सी.ए/ एम.एस.सी./ बी.ई./बी.टेक डिग्री

अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि के साथ डी.ओ.ई. से "ए" लेवल कोर्स या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पी.जी.डी.सी.ए. तथा प्रोग्रामिंग / सॉफ्टवेयर डेव्हलपमेंट में तीन वर्ष का अनुभव।

टीप:- निर्धारित न्यूनतम योग्यता के अतिरिक्त उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थी को ऐसी प्रत्येक उच्च शैक्षणिक योग्यता के लिए दो अंक अतिरिक्त दिये जायेंगे, जो अधिकतम चार अंक से अधिक नहीं होंगे। अभ्यर्थी को अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता के संबंध में आवेदन 

पत्र के साथ संलग्न घोषणा पत्र एवं उच्च योग्यता से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।


DHAMTARI DISTRICT AND SESSION COURT VACANCY 2022 | धमतरी जिला एवं सत्र न्यायालय में वेकेंसी


DHAMTARI DISTRICT AND SESSION COURT VACANCY 2022 | धमतरी जिला एवं सत्र न्यायालय में वेकेंसी



 स्टेनोग्राफर ( अंग्रेजी) के पद के लिए



अ- छ०ग० वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मेट्रिक्स लेवल- 07 (रूपये 28700-91300)


किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 एवं आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र । 

छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा अंग्रेजी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र।

3. किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन [DCA] प्रमाण पत्र के साथ एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम ज्ञान ।



DHAMTARI DISTRICT AND SESSION COURT VACANCY 2022 | धमतरी जिला एवं सत्र न्यायालय में वेकेंसी


( 3 ) स्टेनोग्राफर (हिन्दी) के पद के लिए


अ- छ०ग० वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मेट्रिक्स लेवल- 07 (रूपये 28700-91300) ब- शैक्षणिक 

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 एवं आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र । 


छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाणपत्र। 

किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन [DCA) प्रमाण पत्र के साथ एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम ज्ञान ।



टीप: 

हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण न होने वाले अभ्यर्थी आवेदन पत्र प्रस्तुत न करें।

सिस्टम असिस्टेट (संविदा) के पद के लिए

संविदा लेवल फिक्स पे (रूपये 18420 /- )


DHAMTARI DISTRICT AND SESSION COURT VACANCY 2022 | धमतरी जिला एवं सत्र न्यायालय में वेकेंसी


ब- शैक्षणिक योग्यता:


Government recognized Diploma in ITI of equivalent after 10th standard.(C.O.P.A.) चयनित अभ्यथियों का कार्य अवधि मात्र 12 माह के लिये होगा, इसके पश्चात् सक्षम प्राधिकारी के द्वारा

उसके कार्यक्षमता और योग्यता को देखते हुए उक्त अवधि को पुनः आगामी 01 वर्ष के लिये बढ़ाया जा सकता है।

सहायक ग्रेड-3 के पद के लिए

छ0ग0 वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मेट्रिक्स लेवल-04 (रूपये 19500-62000) शैक्षणिक योग्यता:

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 एवं आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र । 

छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण

- आयु सीमा एवं पात्रता की अन्य शर्ते ::

प्रत्येक अभ्यर्थी पात्र होंगे जिनकी आयु 01.01.2022 को 18 वर्ष से कम एवं 30 वर्ष से अधिक न हो, परंतु छत्तीसगढ़ के स्थानीय / मूल निवासी अभ्यर्थी के लिए उच्चतर आयु सीमा 40 वर्ष होगी। 

छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर किमिलेयर), महिला इत्यादि के लिए अधिकतम आयु सीमा में राज्य शासन द्वारा जो छूट दी गई है, 

वे छूट यथावत लागू रहेगी तथा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देशों के आधार पर अभ्यर्थियों को आयु में दी जाने वाली सभी प्रकार की छूट को सम्मिलित करने के बाद अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।

आयु संबंधी प्रमाण पत्र के लिए हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी के प्रमाण पत्र जिसमें जन्मतिथि का

उल्लेख हो, मान्य होंगे। यदि अभ्यर्थी कोई छूट आयु के संबंध में लेना चाहता है, तो राज्य सरकार के आयु सीमा के निर्देशों का उल्लेख एवं नियम के संबंध में स्पष्ट करते हुए दस्तावेज संलग्न कर छूट प्राप्त कर सकता है। 


छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर अन्य राज्य के आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होगी।


DHAMTARI DISTRICT AND SESSION COURT VACANCY 2022 | धमतरी जिला एवं सत्र न्यायालय में वेकेंसी


अन्य शर्ते:


आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना चाहिए। ( कार्यरत शासकीय सेवकों के लिये लागू नहीं है)

आवेदन की अंतिम तिथि 

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रारंभिक तिथि - 15/01/2022 प्रातः 11:00 बजे से एवं | आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि - 15/02/2022 संध्या 05:00 बजे तक

आवेदन कैसे करें 

संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुये आवेदन पत्र दिनाँक 15.02.2022 की संध्या 5:00 बजे तक बंद लिफाफे में, जिस पर बायी ओर स्पष्ट रूप से आवेदित पद सहायक प्रोग्रामर / स्टेनोग्राफर- अंग्रेजी / स्टेनोग्राफर-हिन्दी / सहायक ग्रेड-3 के पद पर सीधी भर्ती एवं सिस्टम असिस्टेंट के (संविदा) के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पर लिखा हो, 

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश धमतरी (छ0ग०) को पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट से प्राप्त किये जावेंगे। दिनाँक 15.02.2022 की संध्या 5:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा 






DHAMTARI DISTRICT AND SESSION COURT VACANCY 2022 | धमतरी जिला एवं सत्र न्यायालय में वेकेंसी, DHAMTARI DISTRICT AND SESSION COURT VACANCY 2022, JOBS
Reactions

Post a Comment

0 Comments