Ticker

6/recent/ticker-posts

दंतेवाड़ा जिला एवं सत्र न्यायालय में वेकेंसी | dantewada district and session court vacancy

दंतेवाड़ा जिला एवं सत्र न्यायालय में वेकेंसी | dantewada district and session court vacancy


विभाग 

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दंतेवाड़ा (छ.ग.)


रिक्त पदों की संख्या 

कुल 27 पद 


रिक्त पद 


स्टेनोग्राफर 3 पद 
स्टेनो टाइपिस्ट 2 पद 
सहायक ग्रेड 3 22 पद 



दंतेवाड़ा जिला एवं सत्र न्यायालय में वेकेंसी | dantewada district and session court vacancy


स्टेनोग्राफर (हिन्दी) के पद के लिए


अ- छ०ग० वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मेट्रिक्स लेवल- 07 (रूपये 28700-91300) ब- शैक्षणिक 

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 एवं आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र । 


छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाणपत्र। 

किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन [DCA) प्रमाण पत्र के साथ एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम ज्ञान ।


दंतेवाड़ा जिला एवं सत्र न्यायालय में वेकेंसी | dantewada district and session court vacancy


सहायक ग्रेड-3 पद के लिए 


वेतन मैट्रिक्स में लेवल-4 (19500-62000/-)

(1) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र ।

(ii) छ0ग0 या म०प्र० शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र ।

डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डीसीए) प्रमाण पत्र के साथ एम एस वर्ड तथा इन्टरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान।



दंतेवाड़ा जिला एवं सत्र न्यायालय में वेकेंसी | dantewada district and session court vacancy

आवेदन की अंतिम तिथि 

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि- 25.02.2022 संध्या 5.00 बजे तक


आवेदन कैसे करें

संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 25.02.2022 दिन शनिवार की संध्या 5.00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम लिखा हो, कार्यालय जिला एवं सत्र दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ.ग.) में डाक द्वारा / स्पीड पोस्ट अथवा स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किये जा सकते हैं 


आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास आदि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रतियां एवं पांच-पांच रूपये का डाक टिकट लगा हुआ एवं स्वयं का पता लिखा हुआ दो लिफाफा संलग्न करना आवश्यक होगा।



दंतेवाड़ा जिला एवं सत्र न्यायालय में वेकेंसी | dantewada district and session court vacancy

अन्य नियम 


जन्मतिथि की सत्यता हेतु जन्म प्रमाण पत्र अथवा पांचवी/आठवीं/ परीक्षा उत्तीर्ण करने की अंकसूची की अभिप्रमाणित प्रति संलग्न करें। दसवी


ऐसे अभ्यर्थी जो शासकीय अथवा अर्द्धशासकीय संस्था में सेवारत है, उन्हें अपने नियोक्ता / विभाग प्रमुख के उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति / अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा।

डाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्रों के विलम्ब से प्राप्त होने या नहीं प्राप्त होने की जवाबदारी इस कार्यालय की नहीं होगी और इस संबंध में कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जावेगी।

एक से अधिक पदों हेतु पृथक-पृथक आवेदन पृथक-पृथक लिफाफे में प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

एक ही लिफाफे में एक से अधिक आवेदन होने पर आवेदक की उम्मीदवारी किसी भी पद के लिए स्वीकार नहीं की जावेगी।

आवेदन पत्र में एक से अधिक पद उल्लेखित होने पर आवेदक द्वारा प्रथमतः उल्लेखित पद हेतु आवेदन स्वीकार किया जावेगा।


ई-मेल अथवा फैक्स के माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।




दंतेवाड़ा जिला एवं सत्र न्यायालय में वेकेंसी | dantewada district and session court vacancy, CHHATTISGARH DISTRICT AND SESSION COURT VACANCY 
Reactions

Post a Comment

0 Comments