Ticker

6/recent/ticker-posts

CG DIRECT RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक पदों की सीधी भर्ती

CG DIRECT RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक पदों की सीधी भर्ती


छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला में विभिन्न शैक्षणिक पदों के लिए डायरेक्ट सीधी भर्ती वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से की जा रही है 

विभाग 

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला- सुकमा (छ.ग.)

कुल पद 

कुल 9 पद 

रिक्त पद 

व्याख्याता 
बीएड + स्नातकोत्तर 
वेतन 38100


प्रधान पाठक 
B.ED + GRADUATE
38100/35400

सहायक ग्रेड 2 
12TH + COMPUTER DIPLOMA 
SALARY 25300



CG DIRECT RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक पदों की सीधी भर्ती




CG DIRECT RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक पदों की सीधी भर्ती



लोक शिक्षण संचालनालय छ.ग. नया रायपुर के द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में सुकमा जिले के विकासखण्ड सुकमा / कोण्टा/ छिन्दगढ़ में नवीन संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्मय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पावारास सुकमा, कोण्टा एवं छिन्दगढ़ में -


रिक्त शिक्षकीय / गैर शिक्षकीय पद पर द्वितीय विज्ञापन पश्चात् चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थ संस्था में पदभार ग्रहण नहीं करने वाले एवं प्रतीक्षा सूची में आवेदक नहीं मिलने के कारण रिक्त पदों हेतु Walk-in-Interview का आयोजन दिनांक 28/01/2022 दिन शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज कुम्हाररास सुकमा में किया गया है। 


जिस हेतु छ.ग. राज्य के इच्छुक एवं पात्र शिक्षकीय / गैर शिक्षकीय अभ्यर्थी संलग्न निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र पूर्ण कर मूल प्रमाण पत्र व अभिलेखों तथा उनकी स्वप्रमाणीत छायाप्रतियों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय में वॉक-इन-इन्टरव्यू स्थल में उपस्थित होवें। 


स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक, साधारण पोस्ट या अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जायेगा।


CG DIRECT RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक पदों की सीधी भर्ती


आवेदन की अंतिम तिथि 


Walk-in-Interview का आयोजन दिनांक 28/01/2022 दिन शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज कुम्हाररास सुकमा में किया गया है। 

वाक इन इंटरव्यू का समय 10 बजे से शुरू होगा 

आवेदन कैसे करें 


निर्धारित स्थान में निर्धारित तिथि एवं समय में उपस्थित होना है 




CG DIRECT RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक पदों की सीधी भर्ती, CG DIRECT RECRUITMENT 2022, छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक पदों की सीधी भर्ती, सुकमा job

Reactions

Post a Comment

0 Comments