Ticker

6/recent/ticker-posts

pt. sundarlal sharma open university admission 2022 | पंडित सुन्दरलाल शर्मा विश्वविद्यालय में एडमिशन एक जनवरी से

pt. sundarlal sharma open university admission 2022 | पंडित सुन्दरलाल शर्मा विश्वविद्यालय में एडमिशन एक जनवरी से


सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर ( छ.ग. शासन के अधिनियम क्रमांक 26 सन् 2004 द्वारा स्थापित ) कोनी-बिरकोना मार्ग बिलासपुर (छ.ग.) 495009 दूरभाष क्रमांक: (07752 ) 240752,240712 www.pssou.ac.in Email - registrar@pssou.ac.in


आवेदन की अंतिम तिथि 

ऑनलाइन प्रवेश / पंजीयन प्रक्रिया तिथि 01 जनवरी 2022 से 28 फ़रवरी 2022 तक


आवेदन कैसे करें 

ऑनलाइन आवेदन करें

शैक्षणिक सत्र जनवरी से दिसम्बर 2022 के लिए विश्वविद्यालय द्वारा संचालित निम्नलिखित पाठ्यक्रमों


1. प्रवेश (ऑन लाइन) प्रारंभ होने की तिथि 01 जनवरी 2022 से पूर्वान्ह 09:00 बजे से


2. प्रवेश (ऑन लाइन) की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 रात्रि 11:59 बजे तक


pt. sundarlal sharma open university admission 2022 | पंडित सुन्दरलाल शर्मा विश्वविद्यालय में एडमिशन एक जनवरी से



pt. sundarlal sharma open university admission 2022 | पंडित सुन्दरलाल शर्मा विश्वविद्यालय में एडमिशन एक जनवरी से


पाठ्यक्रम का नाम

स्नातक कार्यक्रम 

बी.ए   - 10+2 ( 3 वर्ष )

बी. कॉम.  - 10+2 ( 3 वर्ष )


बी. एस. सी. (जीव-विज्ञान)  - 10+2 ( 3 वर्ष )


बी. एस. सी. (गणित)  - 10+2 ( 3 वर्ष )


श्री.बी.ए.  - 10+2 ( 3 वर्ष )


बी. लिब एण्ड आई. एस. सी. - स्नातक  ( एक वर्ष )


स्नातकोत्तर कार्यक्रम


एम.ए.- अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान - स्नातक ( दो वर्ष )


एम.ए./ एम.एस.सी. (गणित) - स्नातक ( दो वर्ष )


एम.ए. शिक्षा - स्नातक ( दो वर्ष )


एम.कॉम - स्नातक ( दो वर्ष )


एम. एस. डब्ल्यू - स्नातक ( दो वर्ष )


pt. sundarlal sharma open university admission 2022 | पंडित सुन्दरलाल शर्मा विश्वविद्यालय में एडमिशन एक जनवरी से

पी.जी. डिप्लोमा कार्यक्रम

पी.जी. डिप्लोमा इन योग साइंस - स्नातक ( एक वर्ष )


पी.जी. डिप्लोमा इन सॉइकोलॉजीकल गाइडेंस एण्ड काउंसलिंग - स्नातक ( एक वर्ष )


पी.जी. डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन - स्नातक ( एक वर्ष )


पी.जी. डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म एंड न्यूमिडिया - स्नातक ( एक वर्ष )


पी.जी. डिप्लोमा इन एडवर्डटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन - स्नातक ( एक वर्ष )


छत्तीसगढ़ी भाषा एवं साहित्य में पी.जी. डिप्लोमा - स्नातक ( एक वर्ष )


पी.जी. डिप्लोमा इन लेबर लॉ एण्ड लेबर वेलफेयर - स्नातक ( एक वर्ष )


पी.जी. डिप्लोमा इन साइबर लॉ - स्नातक ( एक वर्ष )


pt. sundarlal sharma open university admission 2022 | पंडित सुन्दरलाल शर्मा विश्वविद्यालय में एडमिशन एक जनवरी से


डिप्लोमा कार्यक्रम


रामचरितमानस में विज्ञान से सामाजिक उत्थान में डिप्लोमा - 10+2 हायर सेकेण्डरी ( 01 वर्ष )


सर्टिफिकेट कोर्स

सर्टिफिटकेट इन गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स (GST) - स्नातक बी.कॉम( 6 माह )


टीप विस्तृत जानकारी हेतु विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.pssou.ac.in में देखा जा सकता है।


ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु दिशा-निर्देश


1. ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के फार्म सही ढंग से भरने के लिए विवि की वेबसाइट


http://pssou.ac.in में विजिट कर Online Admission लिंक पर क्लिक करें। 2. ऑनलाइन फार्म भरने से पूर्व सावधानीपूर्वका निर्देशों को पढ़ लें। आप निर्देश पुस्तिका विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://pssou.ac.in से डाउनलोड कर सकते है।


3. ऑनलाइन फार्म भरने हेतु छात्र निम्न में से आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपने साथ तैयार


रखें 10 वीं एवं अंतिम शैक्षणिक योग्यता, पात्रता प्रमाण पत्र प्रयजन प्रमाण-पत्र चालान प्रति


(Size 200 kb), पासपोर्ट साइज कलर फोटो (Size 50 kb) एवं अपना हस्ताक्षर (Size 20kb)


pt. sundarlal sharma open university admission 2022 | पंडित सुन्दरलाल शर्मा विश्वविद्यालय में एडमिशन एक जनवरी से


4. ऑनलाइन फार्म भरते समय हिंदी में अपना नाम, पिता/पति का नाम एवं माता का नाम स्पष्ट भरे तथा सुनिश्चित करें कि नाम हिंदी में ही हो इसी के आधार पर प्रमाण-पत्र जारी किए जायेंगे।


5. छात्र प्रवेश फार्म में दी गई समस्त जानकारी (पाठ्यक्रम विवरण अध्ययन केंद्र विषय आदि)


सावधानीपूर्वक भरे तथा आवश्यक दस्तावेज, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें। 5. निर्धारितप्रवेशशुल्क का भुगतान दो प्रकार से किया जा सकेगा


* ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से क्रेडिट / डेबिट कार्ड (ATM Card), इंटरनेट बैंकिंग


* बैंक चालान के माध्यम से ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा)। * 


प्रवेशार्थी को निःशुल्क पोर्टल की सुविधा है. प्रवेशार्थी से किसी भी प्रकार का पोर्टल शुल्क नहीं लिया जाएगा। 


यदि विद्यार्थी चालान से भुगतान करना चाहता है तो विद्यार्थी पहले चालान द्वारा बैंक में शुल्क जमा करें तत्पश्चात् बैंक चालान लेकर प्रवेश फार्म भरें। जहाँ शुल्क भुगतान विवरण में द्वारा शुल्क भुगतान को क्लिक करें तथा चालान में अंकित बैंक का नाम जर्नल क्रमांक एवं चालान जमा करने का दिनाँक एवं राशि का विवरण भरना होगा चालान को स्केन कर अपलोड कराना होगा 


pt. sundarlal sharma open university admission 2022 | पंडित सुन्दरलाल शर्मा विश्वविद्यालय में एडमिशन एक जनवरी से


तथा ऑनलाइन फार्म पूर्ण रूप से भरने के पश्चात विद्यार्थी भरे हुए फार्म की दो प्रति प्रिंट प्राप्त कर एक प्रति को बैंक चालान प्रति कार्यालय प्रति (प्रवेश विभाग) के साथ अपने अध्ययन केन्द्र में जमा करेगा चालान का प्रतिरूप छात्र वि.वि. के अध्ययन केन्द्रों से अथवा वि.वि. के वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।) 7


8. ऑनलाइन शुल्क का भुगतान प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् विद्यार्थी भरे गए प्रवेश फार्म का स्लिप प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रखे।


9. छात्रों के प्रवेशित फार्म एवं जमा शुल्क का सत्यापन क्षेत्रीय केंद्रों में स्वतः होगा सत्यापित प्रवेश फॉर्म की सूचना 8 से 10 दिवस में शिक्षार्थी द्वारा दी गई मोबाइल नं. में SMS के द्वारा दी जावेगी। 


फार्म एवं शुल्क वैध न पाये जाने पर विद्यार्थी को आपत्तियों की जानकारी SMS के द्वारा दी जावेगी तथा विद्यार्थी को इन आपत्तियों का निराकरण एक सप्ताह में पूरा करना होगा। 


अन्यथा विद्यार्थी को प्रवेश की पात्रता प्राप्त नहीं होगी, जिसका जिम्मेदार विद्यार्थी स्वयं होगा। 10. ऑनलाइन प्रवेश / पंजीयन प्रक्रिया तिथि 01 जनवरी 2022 से 28 फ़रवरी 2022 तक


 pt. sundarlal sharma open university admission 2022 | पंडित सुन्दरलाल शर्मा विश्वविद्यालय में एडमिशन एक जनवरी से


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री 
  • 5 रूपये का डाक टिकट लगा दो खाली छोटा लिफाफा 
  • एक बड़ा लिफाफा 
  • आवेदन प्रारूप


pt. sundarlal sharma open university admission 2022 | पंडित सुन्दरलाल शर्मा विश्वविद्यालय में एडमिशन एक जनवरी से




pt. sundarlal sharma open university admission 2022 | पंडित सुन्दरलाल शर्मा विश्वविद्यालय में एडमिशन एक जनवरी से, pssou open university admission 2022
Reactions

Post a Comment

0 Comments