छत्तीसगढ़ के न्यायालय में अनेक पदों की वेकेंसी
विभाग
कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सरगुजा अम्बिकापुर छ.ग
रिक्त पदों की संख्या
कुल 7 पद
रिक्त पद
शीघ्रलेखक ग्रेड 3
शीघ्रलेखक ग्रेड 3 हिंदी संविदा
भृत्य
सहायक ग्रेड 3
सिस्टम ऑफिसर संविदा
सिस्टम असिस्टेंट संविदा
नौकरी का स्थान
जिला सरगुजा
छत्तीसगढ़ के न्यायालय में अनेक पदों की वेकेंसी |
आवेदन की अंतिम तिथि
अन्तिम तिथि 25.01.2022 संख्या 5.00 बजे तक
आवेदन कैसे करें
स्पष्ट एवं स्वच्छ भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 25.01.2022 की संख्या 5.00 बजे तक बंद लिफाफे में स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम एवं वर्ग लिखा हो कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सरगुजा (अम्बिकापुर छ.ग. में पंजीकृत अथवा स्पीड पोस्ट द्वारा प्रस्तुत किये जा सकते हैं। दिनांक 25.01.2022 की 5:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं वेगा।
- कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सरगुजा (अम्बिकापुर) // संक्षिप्त विज्ञापन //
- आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 25.01.2022 संख्या 5.00 बजे तक सरगुजा जिला न्यायालय स्थापना के अन्तर्गत तृतीय/ चतुर्थ श्रेणी ( ग्रेड-3, सहायक ग्रेड-3 एवं भृत्य) के निम्नांकित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती एवं ऑफिसर, सिस्टम असिस्टेंट के पदों पर संविदा भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिक और छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय, रायपुर के अधिसूचना क्रमांक एफ 1-1/2012/1 रायपुर दिनांक 28.05.2019 के अनुसार, सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों के विभिन्न में जिला संवर्ग के तृतीय चतुर्थ श्रेणी के पदों में उद्भूत रिक्तियों पर भर्ती हेतु केवल जिले के निवासी ही पात्र हेगे इसलिए सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों के स्थानीय निवासि से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं
- http://districts.ecourts.gov.in/surguja
- जिला एवं सत्र न्यायालय सरगुजा (अम्बिकापुर) छ.ग.
- कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सरगुजा (अम्बिकापुर)
- आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 25.01.2022 संध्या 5.00 बजे तक सरगुजा जिला न्यायालय स्थापना के अन्तर्गत तृतीय / चतुर्थ श्रेणी (शीघ्र ग्रेड-3, सहायक ग्रेड-3 एवं मृत्य) के निम्नांकित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती निय ऑफिसर, सिस्टम असिस्टेंट के पदों पर संविदा भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिक और छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय, रायपुर के अधिसूचना 1-1/2012/1-3 रायपुर दिनांक 28.05.2019 के अनुसार, सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने जिलों के विभिन्न विभागों में जिला संवर्ग के ततीय/चतर्थ श्रेणी के पदों में उदभूत रिक्तियो
- आवश्यकतानुसार उपरोक्त पदों की संख्या में कमी अथवा वृद्धि की जा सकेगी। परीक्षा तिथि में परिवर्तन करने का अधिकार जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अम्बिकापुर के पास सुरक्षित रहेगा।
- भर्ती की पात्रता एवं शर्तें :
- सिस्टम ऑफिसर एवं सिस्टम असिस्टेंट पद के लिए :
- Job Description
- | B.E./ B.Tech. / MCA in Computer Science/ Engineering of Information Technology
- System Officer | (Contract Basis) Fix Pay Rs. 31450/
- Master Degree in physics/Maths/Statistics/ Operations Research with first Class or at least | 60% marks in aggregate or equivalent grade with post Graduate Diploma Computer Science Application or master degree in Computer Science/Information Technology with first Class or | at least 60% marks in aggregate or equivalent grade.
- | B.Sc. (Computer Science or IT) / BCA/ Bsc. In Physics/ Maths/ Statistics/ Operations Research Science Computer Science with either Post Graduate Diploma in Computer Science/Computer application (from a Government recognized University/Institution) with two year working | experience.
- System Asst. (Contract Basis) Fix Pay Rs. 18420/
- Government recognized Diploma in ITI of | equivalent after 10th standard. (C.O.P.A.)
- 1. चयनित अभ्यर्थी की कार्य अवधि मात्र 12 माह के लिये होगी, इसके पञ्चात सक्षम प्राधिकारी के द्वारा उसके कार्यक्षमता और योग्यता को खते हुए उक्त अवधि को पुनः आगामी 01 वर्ष के लिये बढ़ाया जा सकता है। चयनित अभ्यर्थी की सूची के वरिष्ठता क्रम से पदों को भरे जाने के
- 2. पश्चात वर्गवार कुल पद का 10 गुना तक प्रतीक्षा सूची बनाया जावेगा। प्रतीक्षा सूची 01 वर्ष तक मान्य रहेगी, जिसे आगामी विज्ञापन तिथि त मान्य होगी, यदि कोई अभ्यर्थी पद ग्रहण नहीं करता है, या पद ग्रहण उपरांत पद त्याग कर देता है या उसे पदमुक्त कर दिया जाता है, तो प्रतीक्षा सूची से वरियता के आधार पर उपलब्ध अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जा सकेगी, जो उक्त 12 माह की शेष अवधि तक के लिये ही होगी, जब तक कि उक्त अवधि को पुनः आगामी वर्ष के लिये बढ़ाया न जाये। 3
- आवेदक द्वारा सिस्टम ऑफिसर तथा सिस्टम असिस्टेंट पृथक / पृथक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। के लिए
- 5. सिस्टम ऑफिसर पद के लिये पात्रता की शर्तों में जो Category-1 के अभ्यर्थी हैं, उनको इस पद के लिये सर्वप्रथम विचार में लिया जावेगा। तत्पश्चात यदि प्रथम श्रेणी के अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं हुए तो Category-13 के अभ्यर्थियों पर विचार किया जावेगा और यदि प्रथम एवं द्वितीय दोनो श्रेणी के अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं हुए तो Category-III के अभ्यर्थियों पर विचार करते हुए चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण में उनके संबंधित परीक्षा के प्राप्तांकों के गुणानुक्रम के आधार पर अधिकतम अंक प्राप्त कर वाले 20 अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण के लिये पात्रता प्रदान की जा सकेगी।
- स्टेनोग्राफर (हिन्दी) पद के लिए :
- (अ) वेतनमान :- वेतन मैट्रिक्स लेवल-7 (28700-81300) ग्रेड-पे 2800/ (ब) वेतनमान :- संविदा पर हेतु एकमुश्त वेतन (रू0 10,000 /- ) शैक्षणिक योग्यता :
- (1) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग हेतु न्यूनतम 45 एवं आरक्षित वर्ग हेतु न्यूनतम 40 प्रतिशत अंग के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण-पत्र |
- (ii) छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकर बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करते का प्रमाण-पत्र |
- (iii) किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्व मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीके (DCA) प्रमाणपत्र के साथ एम०एस० वर्ड तथा इंटरनेट न्यूनतम ज्ञान।
- सहायक ग्रेड-3 (सल अमीन कॉपिस्ट, सहायक अभिलेखापाल, साक्ष्य लेखक, प्रोसेस राईटर, निष्पादन लिपिक) पद के लिए
- (अ) वेतनमान :- वेतन मैट्रिक्स के लेवल-4 (19500-62000) ग्रेड-पे 1900/ (ब) शैक्षणिक योग्यता :
- (i) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग हेतु न्यूनतम 45 एवं आरक्षित वर्ग हेतु न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण-पत्र |
- (ii) छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाणपत्र । (iii) किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) प्रमाणपत्र के साथ एम०एस० वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम ज्ञान ।
- (अ) वेतनमान वेतन मैट्रिक्स के लेवल-1 (15600-49400) ग्रेड-पे 1300 /
- (ब) शैक्षणिक योग्यता :
- (i) किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से पाँचवी कक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र (ii) आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य
- 3. आयु सीमा एवं पात्रता की अन्य शर्तें : (1) कोई भी उम्मीद्वार जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह
- कर लिया हो, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा। (2) कोई पुरुष उम्मीदवार जिसके एक से अधिक पत्नी जीवित है और कोई भी महिला उम्मीदवार जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो, जिसकी पहले से की एक पत्नी जीवित हो, किसी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा। परंतु यदि शासन को इस बात से समाधान हो जाए कि ऐसा करने के विशेष कारण हैं, तो वह ऐसे अभ्यर्थी को सकेगा। नियम के प्रवर्तन से छूट दे
- (3) उम्मीदवार दिनांक 01/01/2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली गई हो, परन्तु 35 वर्ष से अधिक न हो। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) महिला इत्यादि के लिए अधिकतम आयु सीमा में राज्य शासन द्वारा जो छूट दी गई है, वे छूट यथावत लागू रहेगी तथा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देशों के आधार पर अभ्यर्थियों को आयु में दी जाने वाली सभी प्रकार की छूटों को सम्मिलित करने के बाद अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
- 5. जो अभ्यथी शासकीय सवानगम्य नियुक्ति प्राधिकारी / कार्यालय प्रमुख द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाणपत्र आवेदन साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
- 6. कोई भी अभ्यर्थी जिसे किसी अपराध में दोषी ठहराया गया हो वह नियुक्ति हेतु पात्र नहीं होगा। प्राप्त क
- 7. यदि विज्ञापित रिक्त पदों के विरुद्ध अत्यधिक संख्या में आवेदन हैं, तो ऐसे पदों की पूर्ति हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी।
- नियुक्ति हेतु चयन विधि से यथा समय अवगत कराया जावेगा।
- 8. चयनित अभ्यर्थी को कार्यभार ग्रहण करते समय समस्त मूल प्रमाण-पत्र स जिला चिकित्सालय के चिकित्सा बोर्ड से स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्र करना होगा
- आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया
- 5. 1 स्पष्ट एवं स्वच्छ भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 25.01.2022 की संख्या 5.00 बजे तक बंद लिफाफे में स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम एवं वर्ग लिखा हो कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सरगुजा (अम्बिकापुर छ.ग. में पंजीकृत अथवा स्पीड पोस्ट द्वारा प्रस्तुत किये जा सकते हैं। दिनांक 25.01.2022 की 5:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं वेगा।
- आवेदन के साथ जन्मतिथि के संबंध में प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र (शासकीय/ अर्द्धशासकीय संस्थानों में कार्यरत शासकीय सेवकों को छोड़कर) दिव्यांगता प्रमाण पत्र इत्यादि प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। करियर ई-मेल, फैक्स के द्वारा प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
- पन प्रकाशन तिथि के पूर्व तथा निर्धारित तिथि एवं समय के उपरांत प्राप्त
- वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
- पिन का विस्तृत अवलोकन जिला न्यायालय सरगुजा (अम्बिकापुर) के वेबसाईड
- http://districts.ecourts.gov.in/surguja में किया जा सकता है, तथा विज्ञापन में
- दिये आवेदन पत्र का प्रारूप का उपयोग डाउनलोड कर किया जा सकता है।
- कोई अभ्यर्थी एक से अधिक पदों के लिये आवेदन करना चाहता हो तो प्रत्येक पद के लिए पृथक-पृथक आवेदन पृथक-पृथक लिफाफा में प्रस्तुत करना के पत्र होगा। एक ही आवेदन फार्म में दो पदों के लिए किया गया आवेदन मान्य नहीं
- होगा। बिना हस्ताक्षर के प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।
- आवेदक आवेदन पत्र पर अभिप्रमाणित पासपोर्ट साईज का नवीनतम रंगीन फोटो
- करेगा। आवेदक आवेदन पत्र का सम्पूर्ण इन्द्राज नीले बॉल पेन डॉट पेन से ही करेगा। अन्यथा आवेदन निरस्त किया जायेगा।
- अभ्यर्थी जो शासकीय अथवा अर्थशासकीय संस्था में सेवारत है, उन्हें अपने दियोक्ता/विभाग प्रमुख के उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति / अनापरित प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा। शक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्रों के विलम्ब से प्राप्त होने या नहीं प्राप्त होने
- की जवाबदारी इस कार्यालय की नहीं होगी और इस संबंध में कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जावेगी। 10 में निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेंगे। प्रारूप से
- जिन आवेदन पत्र निरस्त किये जायेंगे। 11 त्रुटिपूर्ण अपूर्ण एवं अस्पष्ट आवेदन पत्र निरस्त माना जायेगा। जिसकी सूचना आवेदक को देने हेतु बाध्यता नहीं रहेगी।
- नियुक्ति हेतु चयन विधि एवं प्रक्रिया :
- (स) शीघ्रलेखक पद के लिए :
- (i) कौशल परीक्षा (100 अंक) उम्मीदवारों को 100 शब्द प्रतिमिनट की गति से 2.50 मिनट का श्रुतलेख दिया जायेगा, जिसे परीक्षा के निर्धारित समय 20 मिनट की सीमा में शुद्धता से कम्प्यूटर में टाईप करना होगा डिक्टेशन / श्रुतलेख की प्रत्येक त्रुटि हेतु 01 अंक काटा जायेगा, जो हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ, सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिये भी होगा।
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
- 5 रूपये का डाक टिकट लगा दो खाली छोटा लिफाफा
- एक बड़ा लिफाफा
- आवेदन प्रारूप
छत्तीसगढ़ के न्यायालय में अनेक पदों की वेकेंसी
0 Comments