Ticker

6/recent/ticker-posts

आयुर्वेद विभाग राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में वेकेंसी

आयुर्वेद विभाग राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में वेकेंसी

कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी, राजनांदगांव (छ.ग.) दीनदयाल नगर, पानी टंकी के पास, वार्ड नं. 06, चिखली, राजनांदगांव छ.ग. 491441 में मसाज थेरेपिस्ट की भर्ती की जा रही है जिसकी सभी जानकारी दी जा रही हैं 


विभाग 

कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी, राजनांदगांव (छ.ग.) दीनदयाल नगर, पानी टंकी के पास, वार्ड नं. 06, चिखली, राजनांदगांव छ.ग. 491441


रिक्त पदों की संख्या

कुल 2 पद 


रिक्त पद 

मसाज थैरिपिस्ट (पुरुष)

(दैनिक मजदूरी पर )

मसाज थैरिपिस्ट (महिला)

(दैनिक मजदूरी पर )

आठवीं उत्तीर्ण

फीस 

SC 

ST

OBC

GENERAL

FEMALE

HANDICAPPED


आयुर्वेद विभाग राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में वेकेंसी



आवेदन की अंतिम तिथि 

 दिनांक 17.01.2022 को सांय 05.00 बजे तक


आवेदन कैसे करें 

आवेदन दिनांक 17.01.2022 को सांय 05.00 बजे तक कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी, दीनदयाल नगर, पानी टंकी के पास, वार्ड नं. 06, चिखली, राजनांदगांव छ. ग. में आमंत्रित किया जाता है।


आयुर्वेद विभाग राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में वेकेंसी


E-mail ID: egayushrajnandgaon@gmail.com कार्यालय दूरभाष 07744-299655


छत्तीसगढ़ राज्य आयुष सोसायटी, राष्ट्रीय आयुष मिशन संचालनालय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) छत्तीसगढ़, रायपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत शासकीय आयुष पॉलीक्लीनिक, राजनांदगांव में दैनिक मजदूरी पर निम्नांकित रिक्त पदों की पूर्ति हेतु राजनांदगांव जिला के अन्तर्गत आने वाले स्थानीय निवासियों / पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन दिनांक 17.01.2022 को सांय 05.00 बजे तक कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी, दीनदयाल नगर, पानी टंकी के पास, वार्ड नं. 06, चिखली, राजनांदगांव छ. ग. में आमंत्रित किया जाता है।


शैक्षणिक योग्यता :


1. शासन अथवा शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से आठवीं उत्तीर्ण।


2. अभ्यर्थी शारीरिक रूप से अपंग न हो।


3. पुरूष अभ्यर्थी के लिए ऊंचाई 165 से.मी. से कम न हो / महिला अभ्यर्थी के लिए ऊंचाई 152 से.मी. से कम न हो।


4. पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई एवं आयु के समानुपात में शारिरीक वजन, चिकित्सा मानक के अनुसार होना आवश्यक है। किसी शासकीय संस्था में मसाजर के रूप में कार्य करने का न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव


आयुर्वेद विभाग राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में वेकेंसी


नियम व शर्ते :


1. आवेदक जिला राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी होना चाहिए। 03) आयु सीमा :


1. 2. दिनांक 01.01.2022 को 18 वर्ष से कम एवं 40 वर्ष से अधिक न हो। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, शासकीय उम्मीदवारों तथा अन्य वर्गों के ऐसे उम्मीदवार जिन्हें उच्चतम आयु सीमा में छूट की पात्रता होगी, उन्हें नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जावेगी, किन्तु इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।


3. किसी भी उम्मीदवार को किसी भी आधार पर अधिकतम आयु सीमा में छूट 45 वर्ष से अधिक की नही होगी।



आयुर्वेद विभाग राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में वेकेंसी

चयन प्रक्रिया :


1. चयन प्रक्रिया का निर्धारण, निर्धारित चयन समिति द्वारा किया जावेगा।


आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि : 1. समस्त आवश्यक सहपत्रो सहित पूर्णतया भरे हुए आवेदन पत्र कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी, दीनदयाल नगर, पानी टंकी के पास, वार्ड नं. 06, चिखली, राजनांदगांव छ.ग. के कार्यालय में पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 17.01.2022 को सायं 05:00 बजे तक अथवा उसके पूर्व अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। आवेदक कृपया ध्यान देवें कि डाक अथवा किन्ही कारण से होने वाले विलंब के लिए यह कार्यालय जिम्मेदार नहीं होगा।


आवेदन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश : 

1. आवेदन पत्र विज्ञापन में दर्शाए प्रारूप अनुसार ए-04 साईज में किया जावे। आवेदन पत्र पूर्ण रूप से बिना कांट-छांट के साफ-साफ अक्षरों में भरा जाना चाहिए। शैक्षणिक अर्हता, मूल निवासी प्रमाण पत्र एवं आवेदन से संबंधित अन्य सभी प्रमाण पत्रों का स्वयं के द्वारा अभिप्रमाणित होना आवश्यक है। अपूर्ण रूप से भरे गए या बिना सहपत्रों के अथवा बिना अभिप्रमाणित आवेदन पत्र स्वमेव निरस्त माने जावेंगे।


3. सभी प्रमाण पत्र निर्धारित प्रपत्र पर सक्षम अधिकारी द्वारा जारी हुये होना चाहिए। विज्ञापन जारी होने के पूर्व का रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य हैं।


4. पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र इस कार्यालय में निर्धारित अंतिम तिथि व समय पर प्राप्त हो जाना चाहिए। निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे एवं वे स्वतः ही निरस्त समझें जावेंगे तथा इस संबंध में कोई पत्र व्यवहार मान्य नहीं होगा।


आयुर्वेद विभाग राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में वेकेंसी


5. 6. लिफाफे के ऊपर पद का नाम तथा विज्ञप्ति क्रमांक एवं दिनांक अनिवार्यतः लिखा जावे। व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।


7. शासन द्वारा निर्धारित आयु अर्थात कम आयु में विवाह करने वाले उम्मीदवार नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होंगे


ऐसे उम्मीदवार आवेदन न करें। शासकीय/अर्धशासकीय अथवा निजी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को अपना आवेदन नियोक्ता से 8.


9. अनापत्ति प्रमाण-पत्र सहित प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा। इस विज्ञापन के जारी होने के पूर्व प्रस्तुत आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगें।


10. नियुक्ति हेतु सिफारिश करने वाले किसी भी प्रकार का दबाव डलवाने वाले आवेदक का आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जावेगा।


11. आवेदन पत्र में आवेदक का हस्ताक्षर नहीं होने पर अथवा सहपत्रों पर स्वयं द्वारा बिना अभिप्रमाणित आवेदन अमान्य किया जावेगा।


12. नियुक्ति उम्मीदवारों का चरित्र सत्यापन (पुलिस वेरिफिकेशन) कराया जावेगा जिसमें "शासकीय सेवा हेतु अयोग्य' टिप्पणी पाये जाने पर नियुक्ति निरस्त कर दी जावेगी। 13. जन्मतिथि के सत्यापन हेतु प्राथमिक/माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने की अंकसूची की अभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न किया जावें।


आयुर्वेद विभाग राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में वेकेंसी


14. अभ्यर्थी अपना एक पासपोर्ट साईज का नवीनतम फोटो आवेदन में चस्पा करें जो राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित होना अनिवार्य हैं। 15. चयन हेतु अभ्यर्थी की पात्रता/अपात्रता अथवा किसी भी विवाद की स्थिति में चयन समिति का निर्णय


अंतिम, सर्वमान्य व बंधनकारी होगा। 16. दैनिक मजदूरी पर नियुक्ति स्थान विशेष हेतु ही की जावेगी, किसी भी दशा में स्थानांतरण की पात्रता नहीं होगी।


17. आवेदन पत्र में असत्य जानकारी देने पर आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जावेगा साथ ही नियमानुसार आवेदक के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।


आयुर्वेद विभाग राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में वेकेंसी


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री 
  • 5 रूपये का डाक टिकट लगा दो खाली छोटा लिफाफा 
  • एक बड़ा लिफाफा 
  • आवेदन प्रारूप


आयुर्वेद विभाग राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में वेकेंसी




आयुर्वेद विभाग राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में वेकेंसी, आयुर्वेद विभाग राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में वेकेंसी 2022, ayurved department vacancy 2022, ayurved jobs
Reactions

Post a Comment

0 Comments