2024 में किसी भी वेकेंसी में आवेदन कैसे करें : How to apply for any vacancy in 2024
नोट - चाहे रिक्त पद कम निकले या ज्यादा form जरुर भरे क्योंकि किसी न किसी पोस्ट में देर सवेर नौकरी मिल ही जायेगी ।
- बहुत से नए अभ्यर्थी जो रोजगार के लिए किसी भी वेकेंसी के आवेदन में फॉर्म भरना चाहते हैं।
- लेकिन उनको फॉर्म भरने का तरीका मालूम नहीं होता।
- उनके लिए हम यहाँ किसी भी वेकेंसी में आवेदन कैसे करें ?
- इसकी सभी जानकारी दे रहे हैं।
- जिसमे आवेदन के सभी प्रकारों का विस्तार से बताया गया है।
- जिसको मात्र एक बार पढने से और स्टेप टू स्टेप फॉलो करने से आसानी से समझ सकते हैं।
किसी भी वेकेंसी में आवेदन करने के लिए सबसे पहले निम्न दस्तावेज हमेशां तैयार होने चाहिए
यहाँ सभी दस्तावेजों के लिस्ट दी जा रहीं है जो आपके पास होना चाहिए
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
किसी भी वेकेंसी में फॉर्म / आवेदन करने की प्रक्रिया
ऑनलाइन वाले आवेदन में आवेदन कैसे करें
- जिन पदों में ऑनलाइन आवेदन मंगाया जाता है।
- उसमे ऑनलाइन आवेदन लिंक दिया जाता है।
- जिसमे जाकर दिए गए निर्देश को भरना रहता है।
- जिसकी किसी किसी आवेदन में फीस चुकाना होता है।
- जो नेट बैंकिंग या एटीएम के द्वारा भुगतान किया जाता है।
- और किसी किसी आवेदन में फीस नहीं लगता पूरी तरह निःशुल्क रहता है।
- फीस भुगतान करने के बाद ही आवेदन पूरी तरह से जमा माना जाता है
- फिर किसी किसी आवेदन में जमा किये हुए भरे आवेदन प्रिंट ( पावती ) निकलता है।
- और ज्यादातर गूगल डॉक्यूमेंट वाले से ऑनलाइन आवेदन करने वाले लिंक से कभी कभी पावती नहीं निकलता।
- कुछ ऑनलाइन वाले आवेदन जी PSC / UPSC में पहले रजिस्टर्ड करके यूजर आई डी और पासवर्ड बनाना होता है।
- उसके बाद उसी आई डी पासवर्ड से लॉग-इन करके आवेदन भरना रहता है।
2024 में किसी भी वेकेंसी में आवेदन कैसे करें : How to apply for any vacancy in 2024
ऑफलाइन / डाक द्वारा / स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक द्वारा आवेदन में
आवेदन कैसे करें
- जिन पदों में ऑफलाइन स्पीड पोस्ट रजिस्टर्ड डाक द्वारा आवेदन मंगाया जाता है।
- उसमे सभी दिए गए प्रारूप में आवेदन भरकर साथ में सभी दस्तावेजों के साथ 5 रूपये का डाक टिकट लगा 02 दो खाली छोटा लिफाफा जिसमे स्वयं का पता मोबाइल नंबर सहित लिखा होना अनिवार्य है।
- जिन पदों के लिए फीस ( शुल्क ) के रूप में बैंक ड्राफ्ट या डिमांड ड्राफ्ट मंगाया जाता है, उसके लिए किसी भी राष्ट्रीयकृत ( सरकारी ) बैंक में जाकर बोलना है की इस नाम से इतने रूपये का डिमांड ड्राफ्ट बनाना है )
- फिर कुछ देर बाद बैंक वाले डिमांड ड्राफ्ट बनाकर दे देते है ( यूनाइटेड बैंक ) में जल्दी काम हो जाता है।
- इन सभी को एक बड़े लिफाफे में बंद करके एक तरफ जहाँ आवेदन भेजना है उसका पता एवं ऊपर आवेदित पद का नाम और अपने जाति संवर्ग ( st sc obc general handicapped ) लिखना अनिवार्य है।
- और दूसरी तरफ प्रेषक यानी (आप ) जो आवेदन भेज रहा है उनका नाम पता मोबाइल नंबर सहित लिखा होना अनिवार्य है।
- फिर इस बड़े लिफाफे को बंद कर देना है।
- फिर आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर बोलना है कि इस लिफाफे ( आवेदन ) को स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री करना है।
- पोस्ट ऑफिस वाले इसको वजन करके शुल्क बता देंगे और आपके लिफाफे को स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री कर देंगे।
ईमेल वाले आवेदन में आवेदन कैसे करें
- जिन वेकेंसी के आवेदनों में ईमेल के द्वारा आवेदन मंगाया जाता है उसमे सबसे पहले दिए गए आवेदन प्रारूप को मांगी गई जानकारी के अनुसार सही-सही भरना है।
- फिर भरे गए आवेदन, सभी दस्तावेजों, को स्कैन करके पीडीएफ बनाकर अपने ईमेल आईडी ( जी मेल या याहू या अन्य किसी भी एक ) में जाकर Compose में जाकर To सेक्शन में जिस ईमेल में आवेदन करना है उस ईमेल को डालना है।
- और सब्जेक्ट में कहाँ आवेदन करना है उसका पता आवेदित पद का नाम अपना नाम मोबाइल नंबर सहित लिखना है।
- फिर attach फाइल में जाकर बनाये गए पीडीएफ को सेलेक्ट करना है
- और send का आप्शन दबा देना है।
- फिर हो गया ईमेल द्वारा आवेदन।
स्वयं उपस्थित होकर मंगाए गए आवेदन में
आवेदन कैसे करें
- जो वेकेंसी का आवेदन स्वयं उपस्थित होकर मंगाया जाता है।
- उसमे निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर सभी दस्तावेजों के साथ 5 रूपये का डाक टिकट लगा दो छोटा लिफाफा सहित एक बड़ा लिफाफा लेकर जाना है।
- और विभाग जैसा कहे उस हिसाब से आवेदन डालना है।
- वे टेबल में भी जमा करवा सकते है।
- या लिफाफा में बंद करवाकर किसी डिब्बे में भी डलवा सकते हैं।
फॉर्म भरने के बाद क्या करें
- अलग से कवर फाइल अपने घर में रखे।
- जब भी किसी पद के लिए फॉर्म भरे तो फॉर्म का एक फोटोकॉपी उसी कवर फाइल में रखे।
- स्पीड पोस्ट की पावती इसी कवर फाइल में रखे।
- पावती या फॉर्म की फोटोकॉपी को ईमेल में save करके रखे।
- बाद में दावा आपत्ति या किसी भी परेशानी के समय यह काम आती हैं।
9303233188
2024 में किसी भी वेकेंसी में आवेदन कैसे करें : How to apply for any vacancy in 2024, online vacancy me aavedan kaise karen, vacancy apply kaise kare
0 Comments