संविदा भर्ती नियम 2019
छतीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर जिला रायपुर
वर्तमान में देखा जा रहा है कि आजकल सभी भर्ती संविदा के लिए निकल रहा है। तो ऐसे में सभी को जानने की इच्छा होती है कि
संविदा भर्ती नियम 2019
- संविदा भर्ती का नियम क्या होता है ?
- संविदा भर्ती क्या होता है ?
- संविदा भर्ती कितने दिन के लिए होता है ?
- संविदा भर्ती में क्या सैलरी मिलती है ?
- संविदा भर्ती की नियुक्ति कौन करता है ?
- संविदा भर्ती में क्या क्या सुविधा मिलती है ?
- संविदा भर्ती में कितने दिनों की छुट्टी मिलती है ?
- संविदा भर्ती में कौन कौन से पदों पर भर्ती होती है ?
- संविदा भर्ती के लिए आयुसीमा कितनी होती है ?
- संविदा भर्ती के लिए योग्यता क्या क्या होती है ?
- संविदा भर्ती में पेंशन मिलता है कि नहीं ?
- संविदा में पी एफ कटता है कि नहीं ?
- संविदा भर्ती को कौन समाप्त करता है ?
- संविदा भर्ती में कौन कौन सा भत्ता मिलता है ?
- संविदा नियुक्ति में महिलाओं को क्या क्या सुविधा मिलता है ?
- संविदा नियुक्ति में ट्रान्सफर होता है कि नहीं ?
- संविदा नियुक्ति में बीमा रहता है कि नहीं ?
- संविदा नियुक्ति में समय समय पर क्या परिवर्तन होता है ?
तो इन सबका जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा। आपको अवर सचिव छतीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर जिला रायपुर के द्वारा जारी पीडीएफ में संविदा नियुक्ति नियम 2019 में लिखित सभी जानकारी मिल जायेगी आप नीचे दिए पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते है।
विभाग
सावधानियां
- चाहे रिक्त पद कम निकले या ज्यादा form जरुर भरे क्योंकि किसी न किसी पोस्ट में देर सवेर नौकरी मिल ही जायेगी ।
- अलग से कवर फाइल अपने घर में रखे।
- जब भी किसी पद के लिए फॉर्म भरे तो फॉर्म का एक फोटोकॉपी उसी कवर फाइल में रखे।
- स्पीड पोस्ट की पावती इसी कवर फाइल में रखे।
- पावती या फॉर्म की फोटोकॉपी को ईमेल में save करके रखे।
- बाद में दावा आपत्ति या किसी भी परेशानी के समय यह काम आती हैं।
- यह पूरी तरह प्रमाणित वेबसाइट है जिसमे पूरी ईमानदारी के साथ post किया जाता है।
- आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनायें
0 Comments