Demand Draft Return Notice
- कार्यालय अधिष्ठाता पं जवाहर लाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा एक वर्षीय इमरजेंसी केयर टेक्नीशियन कोर्स के लिए आवेदन मंगाया गया था । जिसमे ईमेल के माध्यम से आवेदन मंगाया गया था ।
- लेकिन कुछ उम्मीदवारों ने स्पीड पोस्ट से डाक द्वारा भी आवेदन कर दिया था जिसे मान्य नहीं किया गया ।
- आवेदन के साथ डिमांड ड्राफ्ट को महाविद्यालय द्वारा वापस किया जा रहा है जिसमे महाविद्यालय के छात्रशाखा से दिनांक 30 जुलाई तक कार्यालयीन दिनों में 3 बजे से 5 बजे के मध्य ले जा सकते हैं ।
- ऐसे सभी उम्मीदवारों की लिस्ट महाविद्यालय द्वारा जारी किया जा रहा है जो पीडीएफ में दिया गया है जिसे डाउनलोड कर सकते हैं ।
Demand Draft Return Notice
विभाग
कार्यालय अधिष्ठाता पं जवाहर लाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़
नोट
- इसीलिए सोचसमझ का अच्छे से सूचना को पढ़कर आवेदन करना चाहिए ताकि बाद में फॉर्म रिजेक्ट न हो
- myvacancy.net वेबसाइट बहुत ही अच्छे से बहुत ही शॉर्टकट माध्यम से लोगो को जितना जरुरी है उतनी ही चीजों को बताती है ।
सावधानियां
- चाहे रिक्त पद कम निकले या ज्यादा form जरुर भरे क्योंकि किसी न किसी पोस्ट में देर सवेर नौकरी मिल ही जायेगी ।
- अलग से कवर फाइल अपने घर में रखे।
- जब भी किसी पद के लिए फॉर्म भरे तो फॉर्म का एक फोटोकॉपी उसी कवर फाइल में रखे।
- स्पीड पोस्ट की पावती इसी कवर फाइल में रखे।
- पावती या फॉर्म की फोटोकॉपी को ईमेल में save करके रखे।
- बाद में दावा आपत्ति या किसी भी परेशानी के समय यह काम आती हैं।
0 Comments